धुरंधर 2 में नहीं होंगे ये 5 एक्टर्स जिन्होंने पलटा पूरा खेल!

धुरंधर 2 में नहीं होंगे ये 5 एक्टर्स जिन्होंने पलटा पूरा खेल!

‘धुरंधर’ का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां फिल्म को रिलीज हुए 18 दिन पूरे हो गए हैं. पर कमाई के मामले में रणवीर सिंह की फिल्म को अबतक कोई हिला नहीं पाया. जैसे ही कमाई कम होने लगती है, फिर शनिवार-रविवार आता है और बॉक्स ऑफिस से करोड़ों की कमाई कर ले जाता है. दुनियाभर से फिल्म 870 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है. वहीं सिर्फ भारत से ही 500 करोड़ से ज्यादा कमा लिए गए हैं, पर अब भी रुकने का नाम नहीं ले रही है. यूं तो 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म के असली हीरो अक्षय खन्ना ही निकले. जिन्होंने रहमान डकैत बनकर पूरी लाइमलाइट ही चुरा ली. अब बारी है पार्ट 2 की, जो 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी. पर इस सीक्वल में 5 एक्टर्स नहीं दिखेंगे. जानिए कौन-कौन हैं वो?

‘धुरंधर 2’ में नहीं होंगे ये 5 एक्टर्स

1. नवीन कौशिक (डोंगा): नवीन कौशिक फिल्म ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) के राइट हैंड बने दिखे. जो हर वक्त रहमान डकैत की सुरक्षा में रहता है और इसे सब डोंगा के नाम से जानते हैं. खासकर रणवीर सिंह के किरदार हमजा के साथ भी अच्छी दोस्ती दिखाई गई है. क्लाइमैक्स सीन में भी डोंगा ने खूब धमाल मचाया. जब संजय दत्त की एंट्री के बाद रहमान डकैत जंगल में भागता दिखा. उस हालात में अकेले डोंगा (नवीन कौशिक) ने ही पुलिस की पूरी टीम को रोककर रखा था. दोनों हाथों से गोलियां चलाते इस एक्टर के धमाके में परखच्चे उड़ जाते हैं. एक्टर का किरदार पार्ट 1 के साथ ही खत्म हो गया है.

2. रुहुल्लाह गाजी (स्याही): यह है रहमान डकैत के टीम मेंबर स्याही. जिसका फिल्म में कुछ फनी अंदाज भी दिखाई दिया था. हालांकि, फिल्म के एंड में यही एक्टर है, जो पहुंचकर रहमान डकैत को गाड़ी से बाहर निकालता है. जिसके बाद जंगलों में हमजा का पीछा करता है. हालांकि, बाद में रुहुल्लाह गाजी यानी स्याही से भी रणवीर सिंह की टक्कर देखने को मिली. पर आखिर में स्याही को हमजा मार देता है. और एक और किरदार खत्म हो गया.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

3. हितुल पुजारा (नईम बलोच): हितुल पिक्चर में रहमान डकैत के बड़े बेटे का किरदार निभा रहे थे. पर फ्रेम में उनकी एंट्री होते ही एग्जिट भी हो गया. जिसकी जान बचाकर हमजा (रणवीर सिंह) रहमान के गैंग में घुसने की कोशिश करता है. पर नईम की उस शादी में मौत हो जाती है. जिसके बाद ही फिल्म में रहमान डकैत यानी अक्षय खन्ना की एंट्री होती है.

4.आसिफ अली हैदर खान (बाबू डकैत): यह है रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) के पिता, जिसकी मौत भी रहमान डकैत के हाथों ही हुई, वो भी पत्थर से मार-मारकर… फिल्म की शुरुआत में दिखाया गया कि एक गैंग बाबू डकैत का है. और एक गैंग है रहमान डकैत का. वहीं, रहमान के बेटे की मौत के पीछे भी बाबू डकैत का हाथ था. तो बेटे का बदला लेने निकला रहमान अपने ही बाप की जान का दुश्मन बन जाता है. भरे बाजार में पत्थर से बाबू डकैत को मार देता है और ऐसे में आसिफ अली हैदर खान अब अगले पार्ट में दिखेंगे.

5. अक्षय खन्ना (रहमान डकैत): यह है पहले पार्ट के हीरो, जिनका अंदाज, स्टाइल और डांस सबकुछ वायरल हो गया. हर तरफ अक्षय खन्ना की एक्टिंग की तारीफ की गई. साथ ही वो इतने बेहतरीन दिख रहे थे कि रणवीर सिंह ही उनके आगे फीके पड़ गए. अक्षय खन्ना को काफी प्यार मिला है. लेकिन धुरंधर पार्ट 2 में वो नहीं होंगे. अब उनकी तरह अगले पार्ट में कौन धमाल मचाएगा, यह देखने वाली बात होगी.







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments