रायपुर : कांकेर (आमाबेड़ा) में धर्मांतरण के हिंसक विरोध और उसके पश्चात प्रशासनिक भेदभाव के खिलाफ 'सर्व समाज छत्तीसगढ़' द्वारा आहूत 24 दिसंबर (बुधवार) के "छत्तीसगढ़ बंद" को छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है। आज चेम्बर भवन में प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में व्यापारिक संगठनों ने एकजुट होकर इस बंद को ऐतिहासिक बनाने की रणनीति तैयार की।
पहली बार व्यापक एवं पूर्ण समर्थन
बैठक को संबोधित करते हुए चेम्बर के कार्यकारी अध्यक्ष जसप्रीत सिंह सलूजा ने कहा कि चेम्बर के गठन के बाद यह पहला अवसर है जब किसी बंद को इतना व्यापक और स्वतः स्फूर्त समर्थन मिल रहा है। कांकेर में घटी घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासनिक भेदभाव के खिलाफ प्रदेश का व्यापारी वर्ग लामबंद हो चुका है।
सर्वाधिक व्यापारिक संघों एवं समस्त चेम्बर इकाइयों का मिला समर्थन
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बैठक में बताया कि कल ही इस विषय पर प्रारंभिक चर्चा की गई थी, जिसके बाद से ही प्रदेश भर के सर्वाधिक व्यापारिक संगठनों के स्वतः ही कॉल एवं पत्र आ रहे हैं। उन्होंने कहा, "सब्जी मंडी से लेकर बड़े होटलों तक, सभी ने अपनी सहमति दे दी है। कच्चे माल के विक्रेताओं, बड़े संस्थानों और छोटे होटल व्यवसायियों को त्वरित रूप से सूचित किया जा रहा है ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की आर्थिक हानि से बचाया जा सके।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह बंद शांतिपूर्ण और प्रभावी रहे ताकि प्रशासन तक आम जनता और व्यापारियों का रोष पहुँच सके।"
बंद के समर्थन में विभिन्न व्यापारिक संगठनो एवं चेम्बर इकाइयों के पत्र प्राप्त हुए जो निन्म्न्लिखित हैं:- कन्फ़ेडरेसन ऑफ़ फार्मा डीलर्स एसोसिएशन रायपुर, दी रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ लि. रायपुर, डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ रायपुर, शिव शक्ति व्यापारी एसोसिएशन रायपुर, रायपुर फुट वियर एसोसिएशन रायपुर, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन रायपुर, छत्तीसगढ़ लैमिनेट डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन रायपुर, छत्तीसगढ़ बारदाना व्यापारी संघ रायपुर, छत्तीसगढ़ हार्डवेयर एसोसियेशन रायपुर, राजधानी गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन रायपुर, आलू प्याज आढ़तिय संघ रायपुर, टॉयज एंड गिफ्ट्स एसोसिएशन रायपुर, भाटागांव व्यापारी संघ रायपुर, मालवीय रोड शारदा चौक व्यापारी संघ, गुरु नानक मार्केट व्यापारी संघ रायपुर, रवि भवन व्यापारी संघ रायपुर, छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता संघ रायपुर, राजहरा व्यापारी संघ दल्लीराजहरा, श्याम नगर व्यापार संघ रायपुर, कार एसेसरीज मर्चेंट एसोसिएशन रायपुर, कांट्रेक्टर एसोसिएशन संघ राजनांदगांव, चेम्बर इकाई दुर्ग, चेम्बर इकाई धमतरी, चेम्बर इकाई बिलासपुर, चेम्बर इकाई अंबिकापुर, चेम्बर इकाई दल्लीराजहरा, चेम्बर इकाई मुंगेली, चेम्बर इकाई मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, चेम्बर इकाई राजनांदगाँव, चेम्बर इकाई शक्ति, चेम्बर इकाई भाटापारा, चेम्बर इकाई बालोद, चेम्बर इकाई कवर्धा, चेम्बर इकाई बरमकेला, चेम्बर इकाई नैला जांजगीर, चेम्बर इकाई कांकेर, सर्व हिन्दू समाज छत्तीसगढ़ कवर्धा।
इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया, सलहाकार चंदर विधानी, वाईस चेयरमेन चेतन तारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष-राधाकिशन सुन्दरानी, राजेश वासवानी, जसप्रीत सिंह सलूजा, हरचरण सिंह साहनी अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट चेम्बर, उपाध्यक्ष लोकेश चन्द्रकांत जैन, प्रकाश लालवानी, दिलीप इसरानी, आशीष जैन, मनीष प्रजापति, जितेन्द्र शादीजा, महेन्द्र बागड़ोदिया, गोपाल चावला, दिनेश अठवानी, राजेश गुरनानी, विनोद धामेचा, अशोक क्षेतीजा, अजय जैसिंघानी, नरेन्द्र हरचंदानी, हरिराम तलरेजा, आलोक शर्मा, कन्हैया महतो, मंत्री- राजेंद्र पारख, अमर बरलोटा, प्रशुन दीक्षित, धनेश मटलानी, सतीश बागड़ी, पंकज चिजवानी, अमित चावला, मर्चेंट एसोसिएशन रायपुर महासचिव कलीराम साहू सहित बड़ी संख्या में व्यपारिगण उपस्थित रहे।

Comments