राजनांदगांव : यातायात पुलिस की तत्परता और तकनीकी निगरानी के चलते ई-रिक्शा में छूटा एक यात्री का कीमती सामान सुरक्षित वापस दिलाया गया। यह घटना 23 दिसंबर 2025 की है, जब ग्राम बरगा, जिला राजनांदगांव निवासी वंदना सहारे पति विनोद सहारे का सामान ई-रिक्शा में यात्रा के दौरान छूट गया था।प्राप्त जानकारी के अनुसार, वंदना सहारे बरगा चौक से ई-रिक्शा में बैठकर रेलवे स्टेशन पहुंची थीं। उतरते समय वे अपना कीमती सामान से भरा बैग ई-रिक्शा में ही भूल गईं और वाहन वहां से निकल गया। घटना के बाद वे सीधे यातायात शाखा पहुंचीं और यातायात पुलिस को इसकी जानकारी दी।
यातायात पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से संबंधित ई-रिक्शा की पहचान की। जांच में ई-रिक्शा का यूनिक नंबर 197 तथा वाहन क्रमांक सीजी-08-एस-0691 पाया गया। इसके बाद यातायात पुलिस ने ई-रिक्शा चालक से संपर्क कर उसे यातायात शाखा बुलाया।ई-रिक्शा चालक द्वारा बताया गया कि यात्री का बैग सुरक्षित उसके पास रखा हुआ है। यातायात शाखा में लाकर बैग को प्रार्थिया को सुपुर्द किया गया। बैग की जांच करने पर उसमें रखा पूरा सामान सुरक्षित पाया गया। अपना सामान पाकर वंदना सहारे ने राहत की सांस ली और यातायात पुलिस का आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इस अवसर पर यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे टेम्पो, ऑटो एवं ई-रिक्शा में यात्रा करते समय वाहन के यूनिक नंबर पर अवश्य ध्यान दें। वहीं, सभी टेम्पो, ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों से भी आग्रह किया गया है कि वे यात्रियों को सवारी बिठाने से पहले अपने वाहन का यूनिक नंबर अवगत कराएं। यूनिक नंबर के माध्यम से किसी भी वाहन की जानकारी यातायात कार्यालय से आसानी से प्राप्त की जा सकती है।

Comments