कलेक्टर गोपाल वर्मा ने अपार आईडी और आयुष्मान कार्ड निर्माण का लक्ष्य जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने अपार आईडी और आयुष्मान कार्ड निर्माण का लक्ष्य जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश

कवर्धा : कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय काम काज की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने छात्रों की अपार आईडी निर्माण की धीमी गति पर गहरी नाराजगी जताई और कहा कि जल्द सभी छुटे हुए छात्रों के आईडी बना लिए जाएं। उन्होंने इसके लिए छात्रों के जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड में किसी प्रकार की दुरुस्ती की आवश्यकता होने पर सभी शिक्षा, राजस्व और पंचायत विभाग आपसी समन्वय के साथ जरूरी दस्तावेज तैयार कराते हुए सभी बच्चों की आईडी शीघ्र बनाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आयुष्मान कार्ड बनाने के धीमे प्रगति को लेकर भी नाराजगी जाहिर की और स्वास्थ्य विभाग से कहा कि जहां हितग्राही छुटे हैं उसके लिए विशेष रूप से कार्ययोजना बनाएं और मिशन मोड में इस काम को पूरा करें।

कलेक्टर ने विकासखंडवार आवास निर्माण की समीक्षा करते हुए सभी सीईओ जनपद से कहा कि ग्रामीण विकास की अधिकांश योजनाएं जनपद पंचायतों के माध्यम से क्रियान्वित होती है। ऐसे में सीईओ जनपद का यह जिम्मेदारी बनती है कि वे नियमित रूप से फील्ड विजिट कर के पीएम आवास निर्माण, मनरेगा जैसी योजनाओं की प्रगति में तेजी लाएं। उन्होंने सभी स्वीकृत आवासों के निर्माण को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही मनरेगा के तहत श्रमिक आधारित कार्यों की स्वीकृति प्रदान करते हुए हर ब्लॉक में मनरेगा के तहत कार्यरत श्रमिकों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

कलेक्टर वर्मा ने गौधाम में पैरा दान को बढ़ावा देने के लिए किसानों से संपर्क करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही अब तक प्राप्त पैरा को बेलर मशीन से रोल बनवा कर रखवाने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए। पीएम सूर्यघर योजना के बारे में बिजली विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली और हितग्राहियों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने लोक सेवा गारंटी के तहत दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि समय सीमा के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरण करने पर अधिकारी जोर दें।

केंद्रों से धान उठाव में लाएं तेजी, प्रतिदिन कितनी गाड़ी लग रही इसकी करें मॉनिटरिंग

धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कलेक्टर वर्मा ने खाद्य अधिकारी और डीएमओ से कहा कि खरीदी केंद्रों से धान उठाव में तेजी लाएं। बफर लिमिट क्रॉस करने से पहले उठाव किया जाए। डीओ काटने के बाद तत्काल केंद्रों से मिलर द्वारा धान उठाव करवाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश डटे हुए कहा कि प्रतिदिन कितनी गाड़ियां केंद्रों से उठाव कर रही हैं इसकी मॉनिटरिंग कर रिपोर्टिंग करें।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments