सूरजपुर में जमीन विवाद ने ली जान: भाई-भाई की लड़ाई में एक की मौत, तीन गंभीर घायल

सूरजपुर में जमीन विवाद ने ली जान: भाई-भाई की लड़ाई में एक की मौत, तीन गंभीर घायल

सूरजपुर: जिले के ग्राम पंचायत पटना में जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया। दो सगे भाइयों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद के चलते मंगलवार को हिंसक झड़प हो गई, जिसमें आनंद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, जमीन बिक्री को लेकर एक पक्ष द्वारा आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद विवाद भड़क उठा और देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। इस घटना में बसंती गंभीर रूप से घायल हुईं, जिनका उपचार जिला चिकित्सालय सूरजपुर में जारी है। वहीं, चित्रांग और भोले सिंह की हालत नाजुक होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए अम्बिकापुर रेफर किया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

घटना की सूचना मिलते ही प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी जिला चिकित्सालय पहुंचे। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी, जिला महामंत्री शशिकांत गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजलाल राजवाड़े, धर्मवीर सोनी , नीरज कुमार गुप्ता, पवन साहू सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। विधायक श्री मरावी ने मृतक के परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की और चिकित्सकों को निर्देश दिए कि घायलों को त्वरित व बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। वहीं दूसरी तरफ विधायक ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments