मंत्री,आईएएस अधिकारी, सांसद एवं रसूखदारों के मनमाने बकाया बिजली बिल वसूलने कांग्रेस के प्रतिनिधि एमडी सीएसईबी को सौंपे ज्ञापन

मंत्री,आईएएस अधिकारी, सांसद एवं रसूखदारों के मनमाने बकाया बिजली बिल वसूलने कांग्रेस के प्रतिनिधि एमडी सीएसईबी को सौंपे ज्ञापन

रायपुर :  कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिसमें अध्यक्ष श्री कुमार शंकर मेनन पूर्व महापौर प्रमोद दुबे पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे पूर्व अध्यक्ष गिरीश दुबे ,आकाश तिवारी ,शिव सिंह ठाकुर ,प्रशांत ठेंगड़ी,देव कुमार साहू ,उत्तम साहू ,संजय सोनी ,सुशांत डे, प्रवक्ता बंसी कन्नौज ,श्रीनिवास प्रभारी महामंत्री,सत्तू सिंह ने आज सीएसईबी के एम डी श्री भीम सिंह से मुलाकात कर करोड़ों रुपए की बकाई बिजली बिल जो कई माह से रसूखदारों ने नहीं पटाई है उनके साथ अलग सदव्यवहार क्यों किया जा रहा है पूछा,,,। जबकि मंत्री ,सांसद आईएएस अधिकारी सरकारी सहोलियतों का पूरा लाभ लेने के बावजूद बिजली बिल नहीं पटाना अपने साख पर प्रश्न लगाने जैसा है,, इन सब रसूखदारों को अलग से भत्ता की राशि दी जाती है उसके बावजूद बिजली बिल नहीं पटा रहे हैं रोज जनता में जाकर भाषण देकर लोगों को कभी बाबा घासीदास जी के मार्ग पर चलने की बात कहते हैं कभी वीर सावरकर को आत्मसात करने की बात करते हैं और खुद अपने घर का बिजली बिल नहीं पटा कर क्या बताना चाहते हैं ,समझ से परे हैं ।पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने आरोप लगाया है कि मंत्री आईएएस अधिकारियों को हर 2 महीने बाद नोटिस भी जारी की गई थी, लेकिन उसके बावजूद सरकार में अपनी पहुंच का एहसास करने में लगे हैं ।।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

बिजली विभाग लगातार हजारों करोड़ के घाटे में इसीलिए जा रही है जिसकी पूर्ति आम उपभोक्ताओं के बिजली बिल बढ़ाकर तथा लोन लेकर की जा रही है ,,जनता के पैसे से ब्याज भरा जा रहा है जो शर्मसार करने वाले है ,प्रमोद दुबे ने कहा है कि बड़े बिल्डर एवं कुछ ऐसे नाम चिन लोग हैं जिनके 10 लाख से ज्यादा बिजली बिल बकाया है लेकिन उनके ऊपर क्यों करवाई नहीं की जा रही है समझ से परे हैं ।कांग्रेस अध्यक्ष श्री कुमार शंकर मेनन ने कहा है कि 7 दिन के अंदर अगर रसुकदारों से बिजली बिल नहीं ली गई तो उनके घर के सामने नगाड़ा बजाकर लोगों को बताया जाएगा कि यह सुविधाभोगी है और बिजली का बिल और टैक्स नहीं पटाते हैं। पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा एवं गिरीश दुबे ने कहा कि नगर निगम के बोर से जनता को पानी दिया जाता है उनसे क्यों कॉमर्शियल टैक्स लिया जाता है जबकि वह जनसेवा की श्रेणी में आता है जबकि घरेलू उपभोक्ताओं के ही 2500 करोड़ बकाया है कई नाम ऐसे हैं जो बड़े बिल्डर हैं या जिनके कई मैरिज पैलेस हैं। प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने कहा है कि अगले कदम के रूप में उन रसूखदारों के घर मे उनके बिल को चस्पा किया जाएगा ताकि जनता को उनकी हकीकत का पता चले।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments