दंतेवाडा / किरंदुल नई दिल्ली : एनएमडीसी लिमिटेड के बैलाडिला आयरन ओर माइन, किरंदुल कॉम्प्लेक्स को Honourz Excellence Awards द्वारा आयोजित भव्य समारोह में “Honourz Environment Excellence Award 2025” के तहत मेटल और माइनिंग सेक्टर में “प्लेटिनम अवार्ड” से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा (EHS) पर एक प्रतिष्ठित सम्मेलन भी आयोजित किया गया।

यह पुरस्कार किरंदुल परियोजना प्रमुख रवीन्द्र नारायण, अधिशासी निदेशक तथा अवनीश शर्मा, उप महाप्रबंधक (पर्यावरण) द्वारा लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एबी शिवाने, PVSM, AVSM, VSM, पूर्व निदेशक जनरल मैकेनाइज्ड फोर्सेस और स्ट्राइक कॉर्प्स कमांडर, भारतीय सेना के हाथों प्राप्त किया गया।इस पुरस्कार से एनएमडीसी लिमिटेड की पर्यावरण संरक्षण एवं सुधार में उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता मिली है, जो विभिन्न परियोजनाओं और पहलों के माध्यम से हासिल किया गया है। यह सम्मान कंपनी की सतत खनन प्रथाओं तथा पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है और खनन क्षेत्र में पर्यावरण-अनुकूल संचालन एवं सामाजिक जिम्मेदारी के लिए उसके निरंतर प्रयासों को उजागर करता है। परियोजना प्रमुख ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए सभी को बधाई दी।

Comments