नई दिल्ली : दिसंबर का चौथा हफ्ता चल रहा है। साल 2025 खत्म होने वाला है। कुछ फाइनेंशियल टास्क 2025 के बचे हुए दिनों में पूरे करना जरूरी हैं। पहला पुरानी पेंशन स्कीम की डेडलाइन आ गई है। दूसरा टैक्स रिटर्न को रिवाइज करने की लास्ट डेट करीब है और तीसरा है बहुत से लोगों के लिए PAN-आधार लिंक करना जरूरी है। जानते हैं इन तीनों टास्क के बारे में विस्तार से।
किस टास्क की डेडलाइन कब?
NPS को लेकर क्या है अपडेट?
ज्यादातर सब्सक्राइबर के लिए, नेशनल पेंशन सिस्टम "एक बार सेट करके भूल जाने" वाला सिस्टम है। इसीलिए पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी का नया नोटिस ध्यान देने वाला है। अगर आप उन 1.7 करोड़ से ज्यादा भारतीयों में से हैं जो नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के जरिए इन्वेस्ट करते हैं, तो ये आपको भी प्रभावित कर सकता है।
बता दें कि PFRDA स्कीम A (टियर I, एक्टिव चॉइस के तहत) को दूसरी बड़ी स्कीमों के साथ मर्ज कर रहा है। क्योंकि स्कीम A, जिसमें REITs, InvITs, AIFs, और स्ट्रक्चर्ड डेट जैसे "वैकल्पिक" इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश था, उसका फंड छोटा है और उसमें डाइवर्सिफिकेशन भी लिमिटेड है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
आपको क्या करना चाहिए?
अगर आप 25 दिसंबर तक कोई एक्शन नहीं लेते हैं, तो आपका एलोकेशन अपने आप ट्रांसफर हो जाएगा। लेकिन तब तक, आप बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के अपना पोर्टफोलियो खुद स्विच कर सकते हैं।
इनकम टैक्स को लेकर चेतावनी
किसे करना है पैन-आधार लिंक?
ये होंगे नुकसान

Comments