वार्ड क्रमांक 03 में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन

वार्ड क्रमांक 03 में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन

दंतेवाड़ा किरंदुल :  वार्ड क्रमांक 03 में देवेश मंडल के घर के पास नवीन सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष रूबी शैलेन्द्र सिंह एवं वार्ड पार्षद देवकी ठाकुर ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमि पूजन किया।यह सीसी रोड एवं नाली लगभग 110 मीटर लंबी होगी, जो देवेश मंडल के घर से प्रताप के घर तक बनेगी। यह कार्य शासन द्वारा स्वीकृत विकास योजनाओं के अंतर्गत कराया जा रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन तथा जल निकासी की समस्याओं से राहत मिलेगी।

कार्यक्रम में वार्डवासी एवं कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष रूबी शैलेन्द्र सिंह ने कहा, “जनहित के हर आवश्यक कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा कराया जाएगा। यह सड़क और नाली निर्माण क्षेत्र की पुरानी मांग थी, जो अब पूरी हो रही है। विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किया जाएगा।”

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

वार्ड पार्षद देवकी ठाकुर ने सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा, “शहर के विकास में सभी की भागीदारी आवश्यक है, तभी हम बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। वार्ड की जनता की हर समस्या का निवारण बिना भेदभाव के किया जाएगा और मैं इसके लिए सदैव तत्पर रहूंगी।”

कार्यक्रम में उपस्थित वार्डवासियों ने इस पहल का स्वागत किया तथा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शासन, नगर पालिका अध्यक्ष रूबी शैलेन्द्र सिंह एवं सभी पार्षदों का आभार व्यक्त किया।इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि भूषण महापात्र, पार्षद यशोदा चुन्नम, बी. रूपा रानी, के. सजी, थॉमस बाबू दुर्गम, गायत्री साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, पूर्व पार्षद राम किशोर तथा समस्त वार्डवासी मौजूद रहे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments