सारंगढ़–बिलाईगढ़ :सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गांजा तस्करी के एक मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर जिले में जुआ, सट्टा, शराब एवं अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
जानकारी के अनुसार, कंचनपुर बैरियर में वाहन चेकिंग के दौरान उड़ीसा की ओर से आ रही सफेद रंग की आर्टिगा कार क्रमांक CG 15 CV 1742 से कुल 83 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया था। इस मामले में थाना सरिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश की जा रही थी।
जांच के दौरान वाहन मालिक आरिफ हुसैन पिता इकबाल अंसारी, उम्र 26 वर्ष, निवासी बरवाही थाना सनावल जिला बलरामपुर (छ.ग.) को पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी के साथ उड़ीसा से गांजा लाकर बिक्री करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, उप निरीक्षक सुमन चौहान, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकगण सहित साइबर सेल की टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Comments