कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने आज देर शाम जिला अस्पताल बेमेतरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न शाखाओं एवं वार्डों का भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर ने ओपीडी, आईपीडी, इमरजेंसी वार्ड, महिला एवं प्रसूति वार्ड, शिशु वार्ड, दवा वितरण कक्ष, पैथोलॉजी लैब, एक्स-रे कक्ष एवं अन्य विभागों का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ममगाई ने भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से सीधे संवाद कर इलाज, दवाइयों की उपलब्धता, चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ के व्यवहार तथा अस्पताल की साफ-सफाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों से उपचार की गुणवत्ता और समय पर सेवाएं मिलने के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त किया। कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि अस्पताल में आवश्यक एवं जीवनरक्षक दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता हर समय सुनिश्चित की जाए, ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर, वार्ड, शौचालय, प्रतीक्षालय एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों में नियमित एवं सतत साफ-सफाई बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों के प्रति संवेदनशील एवं जिम्मेदार रवैया अपनाने, समय पर उपचार, जांच एवं दवा वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल आम नागरिकों के लिए प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र है, अतः यहां की व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं मरीज-केंद्रित होनी चाहिए। इस अवसर पर अस्पताल के संबंधित चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर के इस औचक निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने की दिशा में सकारात्मक संदेश गया है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments