रायपुर: धर्मांतरण के विरोध में आयोजित ”प्रदेश बंद” के आह्वान को छत्तीसगढ़ के व्यापारिक जगत का अभूतपूर्व समर्थन मिला। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आह्वान पर प्रदेश भर में व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वस्फूर्त बंद रहे। इस दौरान व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और बंद की स्थिति का जायजा लेने के लिए चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने प्रतिनिधिमंडल के साथ सुबह 6 बजे से स्वयं बाजारों का सघन निरीक्षण किया।सुबह से ही प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में चेम्बर का प्रतिनिधिमंडल राजधानी के विभिन्न प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों और बाजारों में पहुँचा। उन्होंने व्यापारियों से मुलाकात की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। थौरानी ने स्वयं स्थिति की निगरानी की ताकि किसी भी व्यापारी को कोई असुविधा न हो और शांतिपूर्ण ढंग से बंद का पालन हो सके। बंद की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने कहा कि आज के बंद ने यह साबित कर दिया है कि धर्मांतरण जैसे गंभीर मुद्दे पर पूरा प्रदेश और व्यापारिक समाज एकमत है। छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े शोरूम संचालकों तक ने अपनी दुकानें बंद रखकर जो एकता दिखाई है, वह सराहनीय है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
धर्मांतरण के बढ़ते मामलों के विरोध में आज राजधानी रायपुर की सड़कों पर व्यापक जन-आक्रोश देखने को मिला। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं सर्व समाज छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित भव्य 'जन आक्रोश रैली' के माध्यम से धर्मांतरण के विरुद्ध पुरजोर आवाज उठाई गई। रैली के समापन पर प्रतिनिधि मंडल ने रायपुर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम एक औपचारिक ज्ञापन सौंपा। चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने व्यापारिक एवं सामाजिक सरोकार को स्पष्ट करते हुए बताया कि धर्मांतरण न केवल एक सामाजिक समस्या है, बल्कि यह दीर्घकालिक रूप से सामाजिक स्थिरता और व्यापारिक वातावरण को भी प्रभावित करता है। हम किसी धर्म के विरुद्ध नहीं हैं, लेकिन प्रलोभन और दबाव के माध्यम से कराया जा रहा धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारी समाज हमेशा से संस्कृति का संवाहक रहा है, इसलिए आज हम सर्व समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।तत्पश्चात धर्मान्तरण के विरोध में चेम्बर अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेत्रित्व में चेम्बर प्रतिनिधिमंडल जनाक्रोश रैली में शामिल हुआ । यह रैली रायपुर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची, जिसमें हजारों की संख्या में व्यापारी और विभिन्न समाजों के नागरिक शामिल हुए। रैली के दौरान "धर्मांतरण बंद करो" और "संस्कृति की रक्षा करेंगे" जैसे नारों से माहौल गुंजायमान रहा।
सतीश थौरानी ने धर्मांतरण के प्रति कड़ा रोष व्यक्त करते हुए इस बंद को सफल बनाने के लिए निम्नलिखित के प्रति आभार व्यक्त कियाः-
• समस्त व्यापारिक संगठनः-जिन्होंने जिले और तहसील स्तर पर बंद का नेतृत्व किया।
• विभिन्न सामाजिक संगठनः- जिन्होंने इस मुद्दे पर नैतिक समर्थन प्रदान किया।
• व्यापारी वर्ग:-छोटे से लेकर बडे सभी व्यापारियों ने अपने व्यावसायिक लाभ को छोड़कर इस सामाजिक सरोकार के आह्वान को स्वीकार किया।चेम्बर ने स्पष्ट किया कि व्यापारी समाज सदैव अपनी संस्कृति और सामाजिक मूल्यों की रक्षा के लिए अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।
इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया, कार्यकारी अध्यक्ष- राजेश वासवानी, राधा किशन सुंदरानी, जसप्रीत सिंह सलूजा, कार्यकारी महामंत्री कपिल दोशी, उपाध्यक्ष- लोकेश चंद्रकांत जैन, राजकुमार तारवानी, दिलीप इसरानी, मनीष प्रजापति, प्रकाश लालवानी, सुदेश मध्यान, संतोष जैन, हरिराम तलरेजा मंत्री- राजेन्द्र पारख, पंकज जैन, सतीश बागड़ी, सदस्य-ललित कुमावत सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments