46 कट्टी धान चोरी मामले में 02 आरोपी गिरफ्तार

46 कट्टी धान चोरी मामले में 02 आरोपी गिरफ्तार

  बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  बेमेतरा जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, डीएसपी श्री राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना खम्हरिया पुलिस टीम ने कोठार से धान चोरी के मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दिनांक 22.12.2025 को प्रार्थी हेमंत सिंह राजपूत उम्र 42 साल, निवासी ग्राम उमरावनगर थाना थानखम्हरिया जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने कोठार ग्राम उमराव नगर शीतला तालाब के पास गांव के आखिरी छोर में है जिसमे अपने वर्ष 2025 के धान फसल को कुटाई मिजाई करके जुट की बोरियों में भरकर 253 कटटी धान को गिनती कर छल्ली लगाकर रखा था। बोरियों की छल्ली को गिनती करने पर 253 कटटी में से 46 कटटी धान नहीं था 46 बोरियों में भरे धान करीबन 18 क्विंटल कीमती करीबन 49,500 रूपये को कोई अज्ञात चोर दिनांक 21.12.2025 के रात्रि 10.00 बजे से 22.12.2025 के करीबन 06.30 बजे के मध्य दरमियानी रात्रि में चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना खम्हरिया में धारा 303(2), 305(ए), 331(4), BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

प्रकरण में विवेचना के दौरान जरिए मुखबिर सुचना पर प्रेम उर्फ प्रेमु साहू, राकेश साहू एवं दो अन्य को पुछताछ करने पर अपने एक और साथी के साथ उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुछताछ करने पर पता चला कि प्रार्थी के कोठार में रखे धान की बोरियों को चोरी कर ग्राम उमरावनगर से सिंधौरी जानें के रास्ते के किनारे छुपा कर रखना बताये। आरोपियो के कब्जे से चोरी किये गये 31 कट्टी धान कीमती लगभग 38,800/- रूपये सहित घटना में प्रयुक्त वाहन क्रमांक CG – 25 – 1016 कीमती लगभग 02 लाख रूपए को जप्त कर बरामद किया गया है। प्रकरण में फरार एक आरोपी की पता तलाश जारी है।

आरोपी 01. प्रेम उर्फ प्रेमु साहू पिता दिनदयाल साहू उम्र 19 साल, 02. राकेश साहू पिता पवन साहू उम्र 19 साल, सभी निवासी ग्राम उमरावनगर, थाना थानखम्हरिया, जिला बेमेतरा को दिनांक 23.12.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया। तथा दो विधि से संघर्षरत बालक को माननीय किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत किया गया।

 इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी खम्हरिया निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि कृष्णा क्षत्रिय, प्रधान आरक्षक विनोद पात्रे, आरक्षक सौरभ सिंह, बलदेव निषाद, लोकेश सिंह, अशरफी खान एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण योगदान रहा।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments