ट्रक ड्राइवर से 13 लाख रुपए की लूट के मामले में झारखंड से दबोचा गया मुख्य आरोपी

ट्रक ड्राइवर से 13 लाख रुपए की लूट के मामले में झारखंड से दबोचा गया मुख्य आरोपी

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नेशनल हाईवे-43 पर एक ट्रक ड्राइवर से हुई 13 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।सिटी कोतवाली जशपुर की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की मदद से पड़ोसी राज्य झारखंड के गढ़वा जिले से एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पवन कुमार पासवान के रूप में हुई है, जिसे शिनाख्त के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान आरोपी के कब्जे से लूट की रकम का कुछ हिस्सा भी बरामद किया है और अब उसके अन्य चार फरार साथियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

यह पूरी वारदात किसी फिल्मी पटकथा की तरह सुनियोजित थी, जिसकी जड़ें झारखंड की राजधानी रांची से जुड़ी हुई थीं। घटना 2 दिसंबर 2025 की सुबह की है, जब बिहार के रोहतास निवासी ट्रक चालक सुभाष देव कुमार रांची से 13 लाख रुपये नकद लेकर पत्थलगांव लौट रहे थे। चालक ने पत्थलगांव के व्यापारी के लिए रांची में माल खाली किया था और वहां के दो अलग-अलग व्यापारियों से कुल 13 लाख रुपये प्राप्त किए थे। रकम को ट्रक के केबिन में सीट के नीचे एक झोले में छिपाकर रखा गया था।

जब ड्राइवर सुबह करीब 6 बजे बालाछापर स्थित पावर हाउस के पास ट्रक खड़ा कर नीचे उतरा, तभी पीछे से एक अल्टो कार में सवार चार बदमाशों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने उसे घसीटकर जंगल की ओर ले जाने की कोशिश की, जबकि उनके दो साथियों ने केबिन से नकदी निकाल ली और काम हो जाने का संकेत मिलते ही सभी कार से फरार हो गए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

इस हाई-प्रोफाइल लूट की गुत्थी सुलझाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर विशेष टीमें गठित की गईं। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ हाईवे पर लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले।

जांच के दौरान एक संदिग्ध अल्टो कार का सुराग मिला, जिसका पंजीकरण झारखंड के गढ़वा निवासी पवन कुमार पासवान के नाम पर था। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद जशपुर पुलिस की टीम ने गढ़वा जिले के ग्राम कदालिया में दबिश देकर पवन को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान जब आरोपी से कड़ाई बरती गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर रांची के पंडरा इलाके में ही लूट की पूरी रेकी और साजिश रची थी।

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जशपुर में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पहचान परेड कराई, जहां पीड़ित ट्रक चालक ने पवन कुमार पासवान की स्पष्ट पहचान की।

आरोपी ने खुलासा किया कि लूट के बाद हुए बंटवारे में उसके हिस्से में 1.50 लाख रुपये आए थे, जिनमें से अधिकांश राशि उसने विलासिता और व्यक्तिगत खर्चों में उड़ा दी। पुलिस ने उसके पास से शेष 29 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। इस मामले में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments