पंडरिया विधानसभा को विकास की बड़ी सौगात: विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से 1.54 करोड़ रुपये से अधिक के 16 विकास कार्यों को स्वीकृति

पंडरिया विधानसभा को विकास की बड़ी सौगात: विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से 1.54 करोड़ रुपये से अधिक के 16 विकास कार्यों को स्वीकृति


पंडरिया : पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि मिली है। पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा के सतत प्रयासों से वित्तीय वर्ष 2025–26 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण द्वारा कुल 1 करोड़ 54 लाख 80 हजार रुपये की लागत से 16 विकास एवं अधोसंरचना निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है।ग्रामीण विकास को प्राथमिकताग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत परिवारों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु विधायक भावना बोहरा निरंतर प्रयासरत हैं। क्षेत्र की जनता की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं के अनुरूप अधोसंरचना विकास, सामुदायिक भवनों का निर्माण और जनसुविधाओं के विस्तार को प्राथमिकता दी जा रही है। इसी कड़ी में यह स्वीकृति ग्रामीण अंचलों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

मुख्यमंत्री व प्राधिकरण का आभार
इस अवसर पर विधायक भावना बोहरा ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तथा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “मजबूत अधोसंरचना,सशक्त गांव और आत्मनिर्भर पंडरिया हमारा संकल्प है।”

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

डबल इंजन सरकार में दिख रहा विकास
विधायक बोहरा ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उपेक्षित रही पंडरिया विधानसभा में अब डबल इंजन भाजपा सरकार के नेतृत्व में विकास कार्य स्पष्ट रूप से धरातल पर दिखाई दे रहे हैं। गांव-गांव में बेहतर सड़कें, सामुदायिक भवन,शिक्षा,सिंचाई और पेयजल सुविधाओं का विस्तार क्षेत्र के समग्र विकास को मजबूती प्रदान कर रहा है।400 करोड़ से अधिक के कार्य प्रगति पर

उन्होंने बताया कि पंडरिया विधानसभा में पिछले दो वर्षों में 400 करोड़ रुपये से अधिक के विकास व अधोसंरचना निर्माण कार्य स्वीकृत हुए हैं,जिनमें कई परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। सिंचाई परियोजनाएं,नवीन महाविद्यालय की स्थापना,उप तहसील,छात्रावास,राष्ट्रीय राजमार्ग 130ए के अंतर्गत सड़क मरम्मत व चौड़ीकरण जैसे कार्य विकास की नई तस्वीर प्रस्तुत कर रहे हैं।

इन गांवों में होंगे विकास कार्य

स्वीकृत 16 कार्यों में ग्राम डोंगरियाकला,डेहरी,गोछिया, चरखुराकला,पैलपार,ज्ञानपुर, गौरमाटी,छीरपानी,दुल्लापुर, गुंझेटा सहित नगर पंचायत पांडातराई के विभिन्न वार्डों में सामुदायिक भवन एवं कक्ष निर्माण तथा कांक्रीटीकरण जैसे कार्य शामिल हैं।यह स्वीकृति पंडरिया विधानसभा के ग्रामीण विकास की दिशा में एक मजबूत और दूरगामी पहल मानी जा रही है l







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments