किडनी का काम ब्लड फिल्टर करना होता है। यह ब्लड से टॉक्सिन्स को फिल्टर करके बाहर निकालती है। ऐसे में किडनी सही तरीके से काम करती रहे, इसके लिए उसे भी समय-समय पर डिटॉक्स करना जरूरी है। ऐसा करने से किडनी हेल्दी रहती है और बेहतर तरीके से अपना काम करती है। आइए जानें किडनी डिटॉक्स करने के लिए 5 ड्रिंक्स ।
नारियल पानी
नारियल पानी एक नेचुरल डिटॉक्स ड्रिंक है, जो किडनी के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसमें पोटैशियम, मैग्नीशियम और इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं, जो शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करते हैं। यह यूरिनरी ट्रैक्ट को साफ रखता है और किडनी स्टोन के खतरे को कम करता है। इसलिए नारियल पानी पीने से किडनी हेल्दी रहती है, लेकिन सीमित मात्रा में ही पिएं।
ग्रीन टी
ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालते हैं। यह किडनी के फंक्शन को सुधारती है और सूजन को कम करती है। साथ ही, ग्रीन टी में मौजूद कैटेचिन किडनी को डैमेज होने से बचाता है। दिन में 1-2 कप ग्रीन टी पीना किडनी के लिए फायदेमंद होता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
जीरे का पानी
जीरा किडनी के लिए एक नेचुरल क्लींजर का काम करता है। जीरे का पानी बनाने के लिए एक चम्मच जीरे को रातभर पानी में भिगोकर रखें और सुबह इस पानी को उबालकर छान लें। यह ड्रिंक यूरिन प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जिससे टॉक्सिन्स आसानी से बाहर निकल जाते हैं। साथ ही, यह किडनी स्टोन के खतरे को भी कम करता है।
नींबू पानी
नींबू पानी विटामिन-सी से भरपूर होता है और यह किडनी को साफ करने का एक आसान तरीका है। नींबू में सिट्रिक एसिड होता है, जो कैल्शियम के जमाव को रोककर किडनी स्टोन बनने से बचाता है। सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में नींबू को मिलाकर पीने से किडनी डिटॉक्स होती है और पाचन तंत्र भी दुरुस्त रहता है।
मेथी का पानी
मेथी में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो किडनी को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं। एक गिलास पानी में एक चम्मच मेथी के दानों को उबालकर पीने से किडनी की फंक्शनिंग बेहतर होती है।

Comments