चुनाव में हार,व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा बनी हत्या की वजह,वारदात के 24 घण्टे के भीतर पुलिस की उल्लेखनीय सफलता

चुनाव में हार,व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा बनी हत्या की वजह,वारदात के 24 घण्टे के भीतर पुलिस की उल्लेखनीय सफलता

कोरबा : जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता और जनपद बिंझरा के सदस्य अक्षय गर्ग की जघन्य हत्या के साजिशकर्ता से लेकर हत्यारे,सहयोगी 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने उल्लेखनीय सफ़लता इस मामले में हासिल की है।हैरान कर देने वाले इस मामले को सुलझाने में पुलिस ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था। आईजी डॉ. संजीव शुक्ला भी कटघोरा पहुंचे थे। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कटघोरा थाना के अधीन जटगा पुलिस सहायता केंद्र में कैंप लगाकर विभिन्न बिंदुओं पर मामले की पड़ताल शुरू कर और कप्तान के नेतृत्व में तकनीकी तथा विशेष टीम ने चंद घण्टे के भीतर पहला सुराग हासिल कर साजिशकर्ता मुश्ताक को हिरासत में ले लिया। फिर, एक-एक कर सारी कड़ियाँ जुड़ते हुए 4 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।

 एक नाबालिग भी शामिल, कुल 4 गिरफ्तार
मामले का मुख्य आरोपी 25 वर्षीय मुस्ताक अहमद ग्राम मल्दा है। दूसरा आरोपी विश्वजीत ओगरे ग्राम सिंघिया कोरबी व तीसरा आरोपी गुलशन पनिका निवासी ग्राम सिंघिया कोरबी निवासी तथा चौथा आरोपी कटघोरा थाना क्षेत्र का ही 15 वर्षीय नाबालिग है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के अनुसार यह घटना व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा और चुनावी रंजिश के कारण का हुआ। बताया गया कि घटना के लिए षडयंत्र एक दिन पहले से बन गया था किंतु मौका नहीं मिलने के कारण दूसरे दिन घटना को अंजाम दिया गया। बताया गया कि आरोपी गुलशन ने आगे-आगे बाइक से घटना स्थल तक पहुंच कर सूचना देने का काम किया और बताए गए स्थान पर पहुंचकर मुस्ताक अहमद ने चाकू से और विश्वजीत ओगरे ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किया। आरोपी जिस कार में बैठ कर गए थे, वो अर्बन क्रूजूर की है, जिसे बरामद कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू और कुल्हाड़ी भी बरामद हो गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

आरोपियों की भूमिका
1- मिर्जा मुस्ताक अहमद पिता महमूद अहमद उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मलदा मुख्य आरोपी जिसके द्वारा हत्या के संबंध मे योजना तैयार कर हथियार इकट्ठा कर सर्वप्रथम घटना स्थल पर मृतक के पेट पर वार किया गया है।
2- विश्वजीत ओग्रे पिता स्व. नागेन्द्र ओग्रे उम्र 21 वर्ष निवासी सिघिया कोरबी उक्त आरोपी के द्वारा मिर्जा मुस्ताक का मुख्य सहयोगी है जिसके द्वारा घटना स्थल पर लोहे की टंगिया से अक्षय गर्ग के सिर पर वार कर चोट पहुंचाया है।
3-गुलशन दास पिता त्रिभुवन दास उम्र 26 वर्ष निवासी मलदा उक्त आरोपी के द्वारा मृतक अक्षय गर्ग की आवगमन की सूचना मिर्जा मुस्ताक अहमद को दी जाती थी।
4- विधि से संघर्षरत बालक

हत्या का कारण :-
1- व्यवसायिक प्रतिद्वंतता आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद क्षेत्र मे ठेकेदारी का काम करना चाहता था किंतु मृतक अक्षय गर्ग के प्रभाव से आरोपी को उक्त क्षेत्र मे ठेके का कार्य न मिलना।

2- राजनितिक प्रतिद्वंतता पुर्व जनपद चुनाव मे मृतक अक्षय गर्ग एवं आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद के बीच सीधी चुनावी टक्कर थी इस दौरान दोनो के बीच वाद विवाद होना पाया गया।

3- आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद द्वारा सड़क निर्माण मे अनियमिता को रोकने हेतु प्रगति पथ संस्था बनाया गया था।

4- मृतक अक्षय गर्ग क्षेत्र क्रमांक 18 बिंडारा जनपद मे चुनाव जीत जाने के पश्चात आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद का उस क्षेत्र से सामाजिक प्रभाव मे कमी।

विवेचना के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की टंगिया, लोहे का चापड़, चार पहिया वाहन (क्रमांक CG 12 BF 4345), घटना समय पहने कपड़े, मोबाइल फोन एवं अन्य साक्ष्य जप्त किए गए हैं। उक्त प्रकरण में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है। इस महत्त्वपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिश ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, विमल पाठक नगर पुलिस अधीक्षक दर्री, पंकज ठाकुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का, थाना प्रभारी कटघोरा धर्मनारायण तिवारी, निरीक्षक युवराज तिवारी, मृत्युंजय पाण्डेय, दुर्गेश वर्मा, उप निरीक्षक परमेश्वर राठौर, अजय सोनवानी, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रताप सिह, चंद्रपाल खांडे, चद्रधर राठौर, राम पाण्डेय, धनंजय नेटी व अन्य थाना व जिले के टीम के महत्वपूर्ण योगदान रहा।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments