नगरी : नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 13, गुड़ियारी तालाब के समीप नवनिर्मित अटल परिसर का लोकार्पण आज किया जा रहा है। इस परिसर में छत्तीसगढ़ के निर्माता, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसका अनावरण छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव जी के करकमलों से आज सुबह 12:30 बजे रायपुर से वर्चुअल माध्यम द्वारा किया जाएगा।इस अवसर पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगरी नगर पंचायत के राजा बाड़ा परिसर में किया जाएगा, जहां जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं नगरवासी उपस्थित रहेंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इसी क्रम में नगरी नगर के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का भूमि पूजन भी आज संपन्न किया जाएगा, जो नगर की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नगरी नगर पंचायत द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

Comments