बिलासपुर : कोटा के मौजूदा थाना प्रभारी और विवादित पुलिस अफसर तोप सिंह नवरंग को हटा दिया गया है। कोटा थाने का प्रभार वापस लेते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है। बिलासपुर एसएसपी कार्यालय की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। उनकी जगह पर कोटा थाने का इंचार्ज नरेश चौहान को सौंपा गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
गौरतलब है कि, पिछले साल नवंबर महीने में सरकंडा थाना में रहते हुए टीआई तोप सिंह नवरंग पर बस्तर जिले के करपावंड में पदस्थ नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा और उनके इंजीनियर भाई के साथ दुर्व्यवहार-मारपीट के आरोप लगे थे। इस घटना का वीडियो और ऑडियो भी वायरल हुआ था। मामला सामने आने पर छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने टीआई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
इसके चलते आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने टीआई नवरंग को लाइन अटैच कर दिया था। साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए थे। बाद में उन्हें जांजगीर-चांपा जिला भेज दिया गया था। हालाँकि बाद में पुलिस विभाग ने उन्हें जांच में क्लीन चिट दे दी थी। बाद में उन्हें फिर से बिलासपुर बुला लिया गया था, जिसके बाद करीब 8 महीने पहले टीआई तोप सिंह नवरंग को कोटा थाने का प्रभार दिया गया था।

Comments