2026 में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में,कर सकती हैं छप्परफाड़ कमाई

2026 में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में,कर सकती हैं छप्परफाड़ कमाई

लाइट, कैमरा, एक्शन... साल 2026 बॉलीवुड हिंदी सिनेमा लवर्स के लिए खास रहने वाला है, क्योंकि 2026 में एक या दो नहीं बल्कि कई सारी एक्शन-थ्रिलर फिल्में रिलीज होंगी. इस साल एक से बढ़कर एक सुपरस्टार्स अपना धमाल दिखाते बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, सनी देओल, रणवीर सिंह और रणबीर कपूर शामिल हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं साल 2026 में रिलीज होने वाली 5 बड़ी फिल्मों के नाम.

बॉर्डर 2
28 साल के लंबे इंतजार के बाद यह फिल्म आ रही है. सनी देओल स्टारर फिल्म Border 2 लोगों के लिए केवल फिल्म नहीं हैं, देश के लोगों के इस फिल्म से इमोशन जुड़े हुए हैं. जो कि फाइनली 23 जनवरी, 2026 को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस बार सनी पाजी के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी दिखाई देंगे.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

धुरंधर पार्ट 2
हाली में रिलीज हुई फिल्म धुरंधर ने छप्पर फाड़ कमाई की है, रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया है. वहीं फिल्म रिलीज के साथ ही इस फिल्म की सीक्वल 'धुरंधर-2' की रिलीज डेट भी जारी की गई है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म धुरंधर-2, 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म का बजट 200 से 250 करोड़ के बीच बताया जा रहा है.

दृश्यम 3

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दृश्यम 3’ 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होगी. फिल्म की पुरानी स्टारकास्ट अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और रजत कपूर दृश्यम 3’ में वापसी करेंगे. वहीं फिल्म में अजय के बच्चों का किरदार निभाने वाली इशिता दत्ता और मृणाल जाधव भी लौटेंगे.

रामायण
रणबीर कपूर स्टारर रामायण का जिक्र सिनेमा लवर्स के बीच सबसे ज्यादा चल रहा है. जो कि इस साल रिलीज हो सकती है. दर्शक बेसब्री से रामायण का इंतजार कर रहे हैं.  प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने जानकारी दी कि 4000 करोड़ रुपये का खर्च इसके दोनों पार्ट पर किया जाएगा. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं, साई पल्लवी माता सीता के किरदार में दिखेंगी वहीं यश रावण बने हुए दिखाई देंगे.

किंग
2023 के बाद शाहरुख खान की यह अगली फिल्म होगी, जिसका दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खास बात यह है कि इस फिल्म में सुहाना खान फिल्म से थिएट्रिकल डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं दूसरी ओर फिल्म में दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, अरशद वारसी, राघव जुयाल और रानी मुखर्जी समेत कई एक्टर्स नजर आ सकते हैं. फिलहाल रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है, उम्मीद है कि साल 2026 में दिवाली के मौके पर इस मूवी को रिलीज किया जा सकता है. बजट की बात करें, तो 300 करोड़ से ज्यादा के खर्च में बनाया जा रहा है.

बैटल ऑफ गलवान
सलमान खान और उनकी फिल्में लोगों के दिल में बसती है. सलमान की 'बैटल ऑफ गलवान' चीन बॉर्डर पर बेस्ड वॉर ड्रामा है. डायरेक्टर साजिद नादियाडवाला की यह फिल्म 300 करोड़ के बजट में बनी है. उम्मीद है कि इस फिल्म को मिड 2026, ईद या दिवाली पर रिलीज किया जा सकती है. बता दें कि, 'टाइगर' सीरीज के बाद ये उनकी सबसे बड़ी वॉर एक्शन मूवी मानी जा रही है. उम्मीद है कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखाएगी.







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments