बिलासपुर : एक युवती सड़क पर हंगामा मचाते हुए युवक की थप्पड़ मारती रही। युवती और युवक एक घंटे तक बीच सड़क पर ड्रामेबाजी करते रहे। युवती बीच सड़क में आकर गाड़ी के सामने कूदकर जान देने की बात कहती रही। इस दौरान युवकों ने उनकी हरकतों को देखकर पुलिस को बुला लिया। लेकिन, पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। युवती के थप्पड़ मारने का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि युवक तालापारा का रहने वाला है। युवती भी उसके मोहल्ले में रहती है। दोनों शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं। तीन दिन पहले युवती अपने परिचित की किसी महिला के साथ कोनी रोड गई थी। इस दौरान युवक भी उसके साथ था। युवक शराब के नशे में था। वहीं, युवती भी नशे की हालत में थी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक-युवती बीच सड़क पर आपस में विवाद करने लगे। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि युवती बीच सड़क में वाहनों के सामने आकर जान देने की धमकी देती रही। वहीं, युवक उसे मनाने की कोशिश करने लगा। उनके बीच यह ड्रामेबाजी देखकर युवकों को लगा कि युवक उस युवती से छेड़खानी कर रहा है। लेकिन, बाद में पता चला कि दोनों की हरकतें ठीक नहीं है। इस दौरान युवक बीच सड़क पर युवक को थप्पड़ मारती रही। वहीं, युवक उसे मनाने की कोशिश करता रहा। उनके बीच करीब एक घंटे तक विवाद चलता रहा। उनकी हरकतों को देखकर युवकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक-युवती को साथ ले गए। लेकिन, मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Comments