बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर आज नगर पंचायत बेरला में निर्मित अटल परिसर का लोकार्पण बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के करकमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर अवधेश सिँह चंदेल भाजपा सरगुजा संभाग प्रभारी, रजक कार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक उपस्थित रहे l कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात विधायक साहू स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के मूर्ति का अनावरण किया l इसके पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी केवल एक प्रधानमंत्री नहीं थे, बल्कि वे भारत की आत्मा, विचार और लोकतांत्रिक मूल्यों के सशक्त प्रतीक थे। उनके नेतृत्व में देश ने सुशासन, विकास और राष्ट्रीय स्वाभिमान की नई ऊंचाइयों को छुआ।”उन्होंने कहा कि अटल परिसर केवल एक भवन नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्थल है, जहाँ अटल जी के विचार, उनकी राष्ट्रभक्ति और लोकतांत्रिक सोच को जीवंत रखा जाएगा। यह परिसर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं वैचारिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
विधायक साहू ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज देश अटल जी के सपनों को साकार कर रहा है। बुनियादी ढांचे का विकास, जनकल्याणकारी योजनाएं और अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने की भावना अटल जी की सोच का ही विस्तार है।”उन्होंने नगर पंचायत बेरला के नागरिकों को इस सौगात के लिए बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों की यह श्रृंखला निरंतर जारी रहेगी और जनभावनाओं के अनुरूप कार्य किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा नेताओं ने भी अपने विचार रखते हुए अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को स्मरण किया l
विधायक दीपेश साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ‘मोदी की गारंटी’ के तहत आज देश और छत्तीसगढ़ में हमारी भाजपा की सरकार काम कर रही है, जो जनता से किए गए प्रत्येक वादे को चरणबद्ध रूप से पूरा कर रही है।”उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ तेज़ी से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। गांव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार हर क्षेत्र में हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता और लगन के साथ कार्य कर रही है। विधायक साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएँ प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसानों के लिए समर्थन मूल्य, युवाओं के लिए रोजगार व कौशल विकास कार्यक्रम, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुदृढ़ बुनियादी ढांचा—मोदी की गारंटी’ को धरातल पर उतारने का प्रमाण हैं।
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सोच ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की है। इसी सोच के अनुरूप आने वाले पाँच वर्षों में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र का ऐसा समग्र विकास होगा कि यह क्षेत्र एक महानगर जैसे विकास परिदृश्य के रूप में उभरता नजर आएगा।” साहू ने कहा की कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से बेमेतरा विधानसभा को विकास का नया मॉडल बनाया जाएगा, जहाँ हर वर्ग को समान अवसर और सम्मान मिलेगा।
इस अवसर पर बेरला मण्डल अध्यक्ष डोमेन्द्र राजपूत,नगर पंचायत अध्यक्ष विशाल देशलहरा,उपाध्यक्ष संतोष साहू सभापति मधु द्विवेदी, बलराम यादव बलराम सिवारे, विधायक प्रतिनिधि अमृत माहेश्वरी, पार्षद अर्जुन नेताम मथुरा साहू जीतेन्द्र जैन उमा नेताम भुनेश्वरी यादव मानक चतुर्वेदी, अनीता पाटिल, नीरज सिँह राजपूत जनपद सदस्य, यतिश द्विवेदी, जगदीश सोनी नारायण पटेल, सरजू राम साहू, कन्हैया वर्मा,कन्हैया सेन, पुरुषोत्तम यादव,राजू साहू गणेश बघेल योगेश चौहान,भाजपा मंडल पदाधिकारी, नगर पंचायत सीएमओ सचिन गुप्ता सहित नगर पंचायत के समस्त अधिकारी कर्मचारी वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Comments