गरीबी और अशिक्षा का लाभ उठाकर धर्म परिवर्तन गलत : सीएम विष्णुदेव साय

गरीबी और अशिक्षा का लाभ उठाकर धर्म परिवर्तन गलत : सीएम विष्णुदेव साय

 रायपुर:  धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ बंद और पं. धीरेन्द्र शास्त्री के बयान पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, धर्मांतरण होना ठीक बात नहीं है। हमारा भारत धर्म निरपेक्ष्य देश है। जबरदस्ती धर्मांतरण का होना उचित नहीं है। लोगों का बहला फुसला कर धर्मांतरण नहीं होना चाहिए।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज छत्तीसगढ़ में 115 अटल परिसर का लोकार्पण किया गया। इस पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, आज अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है। इस मौके पर छग के शहरी क्षेत्रों में 115 जगह अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किए हैं। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया। छग आज उनकी जयंती को सुशासन दिवस की तरह मनाया जा रहा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ पर पुरंदर ने कहा – कानून को अपने हाथ में न लें

वहीं धर्मांतरण पर पं. धीरेन्द्र शास्त्री के बयान पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा, कैंसर का इलाज हो सकता है मगर धर्मांतरण का नहीं, धर्मांतरण के प्रति हमें लोभ त्यागना पड़ेगा। छत्तीसगढ़ में जल्द धर्मांतरण का कानून बनेगा। मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ मामले में विधायक पुरंदर ने कहा, कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए था। कुछ लोग अति उत्साह में रहते हैं, जो कानून नहीं समझते।

‘कांग्रेस के दोहरे चरित्र के कारण लोगों के नाम कटे’

SIR पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस के दोहरे चरित्र के कारण लोगों के नाम कटे। 2004 से 2014 तक कांग्रेस शासन था। कांग्रेस ने आयोग से कहा था कि किसी का वोट ना काटा जाए। भूपेश बघेल के सवाल पर उन्होंने कहा, पहले वह बताएं कि कितने बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को यहां लाकर बसाए हैं।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments