पीएम जनमन योजना: बिरहोर जनजाति के सपनों को मिला पक्का आशियाना, सम्मान और सुरक्षित भविष्य

पीएम जनमन योजना: बिरहोर जनजाति के सपनों को मिला पक्का आशियाना, सम्मान और सुरक्षित भविष्य

रायगढ़, 25 दिसम्बर 2025 : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी और समावेशी विजन से संचालित पीएम जनमन योजना आज उन परिवारों के जीवन में आशा की नई किरण बनकर उभरी है, जिन्होंने कभी पक्के घर का सपना देखना भी छोड़ दिया था। यह योजना विशेष रूप से राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाले बिरहोर जनजाति के लिए सम्मान, सुरक्षा और सशक्त भविष्य की मजबूत नींव सिद्ध हो रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए वर्षों से आवासहीन विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को पक्का आशियाना उपलब्ध कराया जा रहा है। यह केवल एक आवास नहीं, बल्कि भयमुक्त जीवन, सामाजिक गरिमा और आत्मसम्मान का प्रतीक है।

कच्चे घर से पक्के सपनों तक की प्रेरक यात्रा
बिरहोर जनजाति के श्री सुखीराम बिरहोर बताते हैं कि कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण उन्होंने कभी यह कल्पना भी नहीं की थी कि उनका परिवार पक्के घर में रह पाएगा। आज जब उन्हें पीएम जनमन योजना के अंतर्गत पक्का आवास मिला है, तो यह उनके लिए सपनों के साकार होने जैसा है। श्री हरिराम बिरहोर ने कहा कि बरसात के दिनों में कच्चे मकान में रहना अत्यंत कठिन होता था। जहरीले जीव-जंतुओं का हमेशा डर बना रहता था। अब पक्का आवास मिलने से उनका परिवार सुरक्षित और भयमुक्त जीवन जी रहा है। श्री राम सिंह बिरहोर ने कहा कि कठिन जीवन परिस्थितियों में आवास निर्माण असंभव प्रतीत होता था, लेकिन पीएम जनमन योजना ने इस असंभव को संभव बना दिया। वहीं श्री रामप्रसाद बिरहोर भावुक होते हुए कहते हैं कि पक्का घर मिलने से उनका परिवार अब आत्मसम्मान और गर्व के साथ समाज में जीवन-यापन कर सकेगा। हितग्राही रामेश्वरी बिरहोर ने प्रधानमंत्री आवास को अपने परिवार के लिए “वरदान” बताया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

आवास बना सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण का प्रतीक
मंगलवार को नगर निगम ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम तथा वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने बिरहोर जनजाति के हितग्राहियों को उनके पक्के आवास की चाबियाँ सौंपीं और उन्हें बधाई दी। प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कहा कि यह आवास केवल ईंट और सीमेंट की संरचना नहीं है, बल्कि यह विशेष पिछड़ी जनजातियों के आत्मसम्मान, सुरक्षा और सामाजिक गरिमा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने घोषणा-पत्र के अनुरूप 18 लाख गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। पीएम आवास और पीएम जनमन योजना इस संकल्प को धरातल पर उतारने का सशक्त माध्यम बन रही हैं। बता दे कि पीएम जनमन योजना बिरहोर जनजाति के लिए केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भर भविष्य की नई पहचान बन चुकी है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments