विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 : रोहित शर्मा को शतक लगाने के बाद मिला इतना पैसा, विराट कोहली 3 बोतल पानी भी नहीं खरीद पाएंगे

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 : रोहित शर्मा को शतक लगाने के बाद मिला इतना पैसा, विराट कोहली 3 बोतल पानी भी नहीं खरीद पाएंगे

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल कर दिया. लगभग सात साल बाद इस घरेलू वनडे टूर्नामेंट में उतरे रोहित ने सिक्किम के खिलाफ मुंबई के लिए ओपनिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया.उन्होंने सिर्फ 62 गेंदों पर शतक जड़ दिया और कुल 94 गेंदों में 155 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान रोहित ने 18 चौके और 9 छक्के लगाए और अपनी टीम को एकतरफा अंदाज में जीत दिलाई.

रोहित शर्मा को मिला कितना पैसा?

सिक्किम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 236 रन बनाए थे, लेकिन रोहित की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने यह टारगेट छोटा साबित हुआ. मुंबई ने यह टारगेट सिर्फ 30.3 ओवर में हासिल कर लिया और 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. रोहित की इस मैच विनिंग पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इनाम के रुपए में उन्हें 10,000 रुपए का चेक दिया गया. रोहित की यह वापसी इसलिए भी खास है क्योंकि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में बिजी शेड्यूल के चलते लंबे समय से घरेलू टूर्नामेंट नहीं खेल रहे थे. लेकिन उनकी फॉर्म देखकर साफ है कि ‘हिटमैन’ अभी भी पुराने रंग में हैं.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

लेकिन, रोहित को मिले 10,000 रुपए के इनाम की टीम इंडिया के दूसरे दिग्गज विराट कोहली के साथ एक दिलचस्प तुलना की जा रही है. दरअसल, विराट अपनी फिटनेस के लिए मशहूर हैं और वह प्रीमियम क्वालिटी का पानी पीते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रांस से आने वाला एवियन नेचुरल स्प्रिंग वाटर उनकी पसंद है, जो मिनरल्स से भरपूर होता है और अल्कलाइन प्रकृति का होता है. इस पानी की कीमत भारत में लगभग 4000 रुपए प्रति लीटर बताई जाती है. इस तुलना में फैंस मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि रोहित के इनाम के पैसों से विराट शायद तीन बोतल पानी भी न खरीद पाएं. यह सिर्फ हल्की-फुल्की बात है, जो दोनों स्टार्स की लग्जरी लाइफस्टाइल और फिटनेस के प्रति समर्पण को हाइलाइट करती है.

विराट कोहली का भी जमकर चला बल्ला

विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली की वापसी भी काफी यादगार रही. विराट कोहली 15 साल बाद इस टूर्नामेंट में खेलने उतरे और एक शानदार शतक जड़ा. आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली ने दिल्ली के लिए 101 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. जिसके चलते दिल्ली ने 299 रन का टारगेट 37.4 ओवर में हासिल कर लिया.







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments