धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक नवविवाहिता कमार महिला का शव जंगल में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है।महिला का शव देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला केरेगांव थाना क्षेत्र के भेलवाकोना जंगल का है। 23 दिसंबर की देर शाम पुलिस को जंगल में फांसी के फंदे पर एक महिला का शव लटकने की सूचना मिली। मृतका की पहचान उरपुटी गांव निवासी 23 वर्षीय चांदनी कमार के रूप में हुई है।
शौच के लिए निकली थी चांदनी
बताया जा रहा है कि चांदनी की शादी करीब एक साल पहले ही हुई थी। परिजनों के अनुसार, 22 दिसंबर की सुबह चांदनी शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। चांदनी जब वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने आसपास के इलाकों में उसकी तलाश शुरू की। रात भर खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
जंगल में मिला शव
23 दिसंबर की शाम ग्रामीणों ने भेलवाकोना जंगल में एक महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका देखा, जिसकी सूचना केरेगांव थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को नीचे उतारकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
मामले की जाँच में जुटी पुलिस
डॉक्टरों के अनुसार प्रारंभिक तौर पर मौत फांसी से प्रतीत हो रही है। हालांकि मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आत्महत्या के साथ-साथ अन्य सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

Comments