सरगुजा : ब्लाक क्षेत्र के सूदूर वनांचल ग्राम पंचायत पटकुरा में 25 दिसम्बर 2025 दिन गुरुवार को घर वापसी विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में हिन्दूओं का सैलाव उमड़ पड़ा। सम्मेलन में आसपास के पंचायतवासी तथा दूरदराज इलाकों से ग्राममुखिया माताओं बहनों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लखनपुर खंड संघचालक डॉ0 रविभूषण पाण्डेय ने हिन्दू सभा में हाजिर अपार जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा - सभी हिन्दू अपनी एकता और अखंडता, संप्रभुता को बचाये रखते हुए सामाजिक समरसता के साथ एक होकर हिंदूत्व की गरिमा को बनाए रखें।
हिन्दूओं को न बंट कर सामाजिक समरसता के साथ अपनी संख्या को बचाये रखने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।हिंदूत्व की रक्षा के लिए प्रेरित किया। साथ ही हिन्दू
संख्या को बचाने पर जोर दिया।हिंदू समाज अगर समय रहते नहीं जागा तो धर्म के साथ समाज का विनाश निश्चित है।साथ में चेताया कि एक खास समुदाय द्वारा मनाये जाने वाला क्रिसमस पर्व को महत्व न देते हुये दरकिनार कर तुलसी पूजा करने पर जोर देकर सत्य धर्म , मूल संस्कृति की रक्षा करने संदेश दिया खंड कार्यवाह यतेंद्र पाण्डेय ने कहा कि-- इतने समृद्ध विरासत के वावजूद अगर हिन्दू संगठित नहीं है तो गलती हमारी है । हम लम्बी दासता से निकलकर मानसिक दासता से जकड़े हुए है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
सम्मेलन में ग्राम पटकुरा के चंदन राम पिता चमरू राम और उनके धर्मपत्नी का हिंदू धर्म में पुनः घर वापसी हुई जिसे माननीय संघचालक और खंड कार्यवाह ने बाकायदा पैर पखार कर पूजा अर्चना के पश्चात घर वापसी कराया। एक हिंदू की घर वापसी हिंदू समाज की मजबूती है इसी सोच से आगे भी घर वापसी का यह कार्यक्रम आगे भी अनवरत जारी रहेगा। लोगों में ऐसा विश्वास देखने को मिला। हिन्दू सम्मेलन कार्यक्रम में बिहारीलाल उराव , सोनसाय सरपंच ,अजय सोनी , भोला यादव ,रितेश गुप्ता , बृजलाल साहू , चुन्दु लाल ,सुधीर गुप्ता , पंडित अमितेश ,भोला यादव ,संजीव सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजन में ग्राम सरपंच का सराहनीय योगदान रहा।

Comments