नारायणपुर: जिला के थाना कोहकमेटा एरिया के कैंप कोड़नार में ड्यूटी पर मौजूद आरक्षक पिंगल जुरी ने आज सुबह अपनी रायफल से खुद को गोली मार ली. सिर पर आई गंभीर चोट की वजह से अस्पताल पहुंचने के पहले ही जवान की मौत हो गई.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
सुबह जैसे ही आरक्षक पिंगल जुरी के खुद को गोली मारने की खबर आई, तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर उसे जिला हॉस्पिटल नारायणपुर ले जाया गया, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के कारण अस्पताल पहुंचने के पहले ही जवान की सांसे थम गई. घटना के संबंध में प्राथमिक तौर पर आत्महत्या का कारण स्वास्थ्यगत कारण का होना पाया गया है. अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Comments