नई दिल्ली: शुक्रवार, 26 दिसंबर से भारत में ट्रेन यात्रा महंगी होने जा रही है। भारतीय रेलवे ने देश भर में किराया बढ़ा दिया है, जो छह महीनों में दूसरी बढ़ोतरी है।मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के AC और नॉन-AC दोनों कोच में यात्रा करने वाले लंबी दूरी के यात्रियों पर इसका असर पड़ेगा।दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई जैसे व्यस्त रेल रूट पर भी बदला हुआ किराया लागू होगा।इससे लाखों यात्री प्रभावित होंगे। किराया बढ़ोतरी से रेलवे को लगभग 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कितना बढेगा किराया?
साधारण (नॉन-AC) ट्रेन
सेकंड क्लास साधारण:
स्लीपर क्लास: 1 पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी
फर्स्ट क्लास (साधारण): 1 पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी
मेल/एक्सप्रेस (नॉन-AC) ट्रेनों में:
सेकंड क्लास, स्लीपर क्लास और फर्स्ट क्लास: 2 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी
AC क्लास में:
किराए में बढ़ोतरी का प्रभाव
किराए में बढ़ोतरी राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, गरीब रथ, जन शताब्दी, अंत्योदय, गतिमान, युवा एक्सप्रेस और नमो भारत रैपिड रेल सहित अन्य स्पेशल ट्रेनों पर भी लागू होगी।
5 पॉइंट्स में समझेने वाली बात

Comments