शेयर मार्केट की बिगड़ी चाल; सेंसेक्स 75 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट

शेयर मार्केट की बिगड़ी चाल; सेंसेक्स 75 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट

भारतीय शेयर मार्केट में सप्ताह के आखिर कारोबारी सेशन 26 दिसंबर, शुक्रवार के कारोबारी दिन की शुरुआत नकारात्मक रही. प्रमुख बेंचमॉर्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 लाल निशान पर ट्रेड करते हुए ओपन हुए.30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 183.42 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,225.28 अंक तो वहीं, एनएसई निफ्टी 50 20.85 अंक या 0. 0 8 फीसदी फिस लकर 26,121.25 के लेवल पर ओपन हुआ था.सुबह करीब 9:2 0 बजे तक, सेंसेक्स 4 4 अंक की गिरावट के साथ 85, 3 63 अंक पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 50 9 अंक फिसलकर 26,1 3 3 के लेवल पर ट्रेड कर रही थी.

बीएसई के टॉप गेनर

टाइटन , पावरग्रिड , ट्रेंट और एनटीपीसी

बीएसई के टॉप लूजर

बजाज फाइनेंस, इटरनल , सनफॉर्मा और टाटा स्टील

बुधवार को कैसा रहा था मार्केट?

बुधवार 24 दिसंबर को भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली थी और दोनों ही प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर ट्रेड करते हुए बंद हुए थे. सेंसेक्स 116.14 अंक या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,408.70 अंक तो वहीं, एनएसई निफ्टी 50 35.05 अंक या 0.13 प्रतिशत फिसलकर 26,142.10 के लेवल पर कारोबारी दिन की समाप्ति की थी.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

बीएसई बास्केट से ट्रेंट , मारूति , पावरग्रिड , महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर थे. टॉप लूजर की बात करें तो इंडिगो , सनफॉर्मा , रिलायंस, एशियन पेंट और बजाज फिनसर्व रहे थे.

निफ्टी आईटी, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो और निफ्टी 100 के शेयरों में गिरावट थी. निफ्टी स्मॉलकैप के शेयरों में तेजी दर्ज की गई थी. बुधवार के कारोबारी दिन बीएसई बास्केट से 14 शेयर हरे निशान पर बंद हुए थे और 16 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी.







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments