पीएम मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का किया उद्घाटन, जानें खासियत

पीएम मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का किया उद्घाटन, जानें खासियत

पीएम मोदी ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्‍म शताब्‍दी वर्ष के मौके पर लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल को देश को समर्पित किया. प्रेरणा स्थल में स्थापित पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण कर पीएम मोदी ने पुष्पांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

हमारा हर कदम, हर प्रयास राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित होना चाहिए : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कुछ देर पहले मुझे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला. राष्ट्रीय प्रेरणा का यह केंद्र उस विजन को दिखाता है जिसने भारत को आत्म-सम्मान, एकता और सेवा के रास्ते पर गाइड किया है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की ऊंची मूर्तियां उतनी ही शानदार हैं जितनी प्रेरणा वे देती हैं. यह राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल हमें यह संदेश देता है कि हमारा हर कदम, हर प्रयास राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित होना चाहिए. सभी के सामूहिक प्रयासों से विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा. मैं लखनऊ, उत्तर प्रदेश और पूरे देश को प्रेरणा की इस आधुनिक जगह के लिए बधाई देता हूं.

230 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया

राष्ट्र प्रेरणा स्थल 230 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित और 65 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला है. इस परिसर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत रत्न वाजपेयी की 65 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं हैं, जो भारत के राजनीतिक चिंतन, राष्ट्र निर्माण और सार्वजनिक जीवन में उनके महत्वपूर्ण योगदान का प्रतीक हैं. इसमें कमल के आकार की संरचना में निर्मित एक अत्याधुनिक संग्रहालय भी है, जो लगभग 98000 वर्ग फुट में फैला हुआ है.

 







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments