अवैध धान परिवहन पर लैलूंगा पुलिस की एक और कार्रवाई,25 क्विंटल अवैध धान व पिकअप वाहन जब्त

अवैध धान परिवहन पर लैलूंगा पुलिस की एक और कार्रवाई,25 क्विंटल अवैध धान व पिकअप वाहन जब्त

 

रायगढ़ :   पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन में दीगर प्रांतों से छत्तीसगढ़ की कृषि उपज मंडियों में अवैध रूप से धान खपाए जाने पर पुलिस की सतत निगरानी रखी जा रही है । वहीं लैलूंगा पुलिस द्वारा अवैध धान परिवहन के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई जारी है।

इसी क्रम में दिनांक बीते रात (25 दिसंबर 2025) को गश्त के दौरान थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर ग्राम कुपाकानी से पाकरगांव के मध्य मेन रोड पर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने मौके पर एक योद्धा पिकअप वाहन क्रमांक CG 14 MP 3493 को रोककर जांच की।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

जांच के दौरान वाहन में करीब 25 क्विंटल धान लोड पाया गया, जिसका परिवहन किया जा रहा था। वाहन में सवार व्यक्तियों की पहचान तरूण सिदार पिता मोहित राम सिदार (उम्र 21 वर्ष, निवासी सुस्डेगा मुड़ापारा, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर) एवं हेमन्त सिदार पिता शिवशंकर सिदार (उम्र 29 वर्ष, निवासी केरजू, चौकी केरजू, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा) के रूप में हुई।

पुलिस द्वारा धान के वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस जारी किया गया, किंतु अनावेदकों द्वारा धान के संबंध में किसी भी प्रकार का वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इस पर पुलिस ने कारण सबूत में पिकअप वाहन सहित लगभग 25 क्विंटल धान, जिसकी अनुमानित कीमत ₹77,500 है, को धारा 106 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की कार्यवाही जप्त कर अपने कब्जे में लिया।मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई हेतु मंडी सचिव लैलूंगा को सूचना प्रेषित की गई है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments