कोरबा : भिलाई बाज़ार मंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत रलिया, छिन्दपुर, अखरापाली, केसला, बिरदा, भिलाई बाजार, मुढाली में भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री, पद्मविभूषण, भारतरत्न माननीय श्री अटल बिहारी वाजपाई के जयंती के अवसर पर कार्यकर्ताओं के द्वारा बाजपाई जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती मनाया गया इसी बीच बच्चों के द्वारा सुवा नृत्य का प्रस्तुति भी किया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौर, महामंत्री हेमंत तिवारी प्रताप कंवर, उपाध्यक्ष हुलेश राठौर, रथलाल पाटले, मणिशंकर पाटले, सम्मेलाल पाटले, दशरथ राठौर, जिलकार्यसमिति सदस्य भाजयुमो विधायक प्रतिनिधि कृष्णानंद राठौर, लक्ष्मीनारायण बियार, मनहरण राठौर, शंकर यादव, गिरधर गिर गोस्वामी, उसमेंर सिंह राठौर, शनि यादव, धनसाय पाटले, गजानंद राठौर, चंद्रभान यादव, मोहन राठौर, भारत राठौर, रोहित अनंत एवं भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Comments