अवैध कब्जों पर सख्त प्रशासन: सारंगढ़ को मॉडल सिटी बनाने कलेक्टर-एसपी की अहम बैठक

अवैध कब्जों पर सख्त प्रशासन: सारंगढ़ को मॉडल सिटी बनाने कलेक्टर-एसपी की अहम बैठक

सारंगढ़-बिलाईगढ़ : जिला मुख्यालय सारंगढ़ को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने एसपी आँजनेय वार्ष्णेय के साथ कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अहम बैठक लेकर ठोस कार्ययोजना पर चर्चा की। बैठक में सफाई व्यवस्था, सौंदर्यीकरण और अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासनिक सख्ती के संकेत दिए गए।

कलेक्टर ने बताया कि शहर का विकास चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। पहले चरण में मुख्य मार्गों का कायाकल्प होगा, जबकि दूसरे चरण में गली-मोहल्लों के विकास कार्य किए जाएंगे। सड़क, बिजली, पानी, नियमित सफाई तथा घर-घर कचरा संग्रहण की बेहतर व्यवस्था लागू की जाएगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

अतिक्रमण पर कड़ा रुख अपनाते हुए कलेक्टर ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा स्वीकार नहीं किया जाएगा। पुलिस, नगरपालिका और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित कर पहले समझाइश और फिर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बस स्टैंड को स्वच्छ और अवैध पार्किंग व कब्जों से मुक्त करने के निर्देश दिए गए, साथ ही बसों की पार्किंग के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।

बैठक में चेम्बर ऑफ कॉमर्स, पत्रकारों और वरिष्ठ नागरिकों से सुझाव लिए गए। कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन और नागरिकों के सहयोग से ही सारंगढ़ को आदर्श व मॉडल शहर बनाया जा सकता है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments