चाम्पा स्टेशन पर किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान,238 मामलों में 1लाख 42 हजार 865 रुपये का जुर्माना वसूला गया

चाम्पा स्टेशन पर किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान,238 मामलों में 1लाख 42 हजार 865 रुपये का जुर्माना वसूला गया

बिलासपुर :टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने, बिना टिकट यात्रा पर प्रभावी रोक लगाने तथा यात्रियों को रेलवे नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल द्वारा चाम्पा स्टेशन पर किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।यह अभियान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री डी.एस. चौहान के नेतृत्व में दिनांक 25 दिसम्बर 2025 को आयोजित किया गया। अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक एवं टीटीई स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

अभियान के दौरान चाम्पा स्टेशन से गुजरने वाली 13 ट्रेनों में सघन टिकट जांच की गई। इस दौरान कुल 238 मामलों से 1,42,865 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया। इनमें बिना टिकट यात्रा के 165 मामलों से 1,06,985 रुपये, अनियमित टिकट के 57 मामलों से 33,980 रुपये, तथा बिना बुक किए गए लगेज के 16 मामलों से 1,900 रुपये का जुर्माना शामिल है।रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे यात्रा के लिए उचित एवं वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें तथा स्टेशन परिसर में प्रवेश से पूर्व प्लेटफार्म टिकट अवश्य खरीदें। एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुटओवर ब्रिज का ही उपयोग करें। रेलगाड़ी राष्ट्रीय संपत्ति है, इसे स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाए रखने में रेल प्रशासन का सहयोग करें। इस प्रकार के अभियान आगे भी जारी रहेंगे, जिससे रेलवे नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके और यात्रियों को सुरक्षित, सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान किया जा सके।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments