राजनांदगांव: थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने एक सराहनीय पहल करते हुए गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा लगातार की जा रही प्रभावी एवं तकनीकी कार्यवाही के तहत कुल 20 नग गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को विधिवत सुपुर्द किए गए। बरामद मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹3 लाख 75 हजार बताई गई है।थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल के माध्यम से तकनीकी विश्लेषण कर की।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इस दौरान मोबाइल फोन न केवल जिले के भीतर से, बल्कि जिले के बाहर और अन्य राज्यों से भी रिकवर किए गए।मोबाइल वापस पाकर आवेदकों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। यह उपलब्धि जहां आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत साबित हुई, वहीं इससे राजनांदगांव पुलिस की तकनीकी दक्षता और तत्परता भी स्पष्ट रूप से सामने आई है।सिटी कोतवाली पुलिस ने भविष्य में भी आमजन की सुविधा, सुरक्षा और विश्वास को सर्वोपरि रखते हुए आधुनिक तकनीकी संसाधनों के माध्यम से ऐसी ही कार्यवाही लगातार जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है।

Comments