सरकारी जमीन पर बनाया जा रहा आवास और मकान पंचायत ने की रोक की मांग

सरकारी जमीन पर बनाया जा रहा आवास और मकान पंचायत ने की रोक की मांग

सकरी: सकरी थाना क्षेत्र के परसदा निवासी शांति लोनिया (पति स्व भागवत प्रसाद) एवं टेकराम साहू (पिता सुखऊं) द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर आवास और मकान का निर्माण कराया जा रहा है. इस पर रोक लगाने के लिए ग्राम पंचायत परसदा ने तहसीलदार को आवेदन दिया है. पंचायत का कहना है कि जमीन रहने के बाद भी सरकारी जमीन को खरीदी बिक्री कर आवास और मकान बनाया जा रहा जिसके चलते पंचायत को और ग्रामीण को तहसीलदार का दरवाजा खटखटा जा रहा है और पंचायत के मनाकर करने पर भी बुलंद हौसले के साथ इस पर कब्जा कर आवास और मकान का निर्माण किया जा रहा है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

एक घर शांति लोनिया के नाम से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत है.सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर आवास का निर्माण किया जा रहा है. यह जमीन गैरमजरूआ आम है. ग्रामीणों ने सरकारी जमीन गैरमजरूआ आम को शांति लोनिया और टेकराम साहू जो बाहरी व्यक्ति है जो सकरी तहसील के पीछे परसदा में सरकारी जमीन को अवैध कब्जा कर मकान बनाकर कर रह रहा है साथ ही सरकारी जमीन को कब्जा कर टुकड़ों में अपने करीबी और रिश्तेदार को बेच कर मकान निर्माण कराया जा रहा है जिसको पूर्व में पंचायत और तहसीली द्वारा रोक लगा दिया गया था आज टेकराम साहू द्वारा अवैध निर्माण कार्य किया जा है जिसको देखते पंचायत ने मुक्त कराने एवं सरकारी भवन या सरकार के उपयोग में लाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जमीन पर आवास निर्माण को लेकर पंचायत सरपंच जगत राम साहू ने सकरी तहसीलदार राहुल शर्मा को रोक लगाने और उचित कार्रवाई के लिए अपील किया है आवास का निर्माण को लेकर तखतपुर सीईओ सत्यव्रत. तिवारी से इस मामले पर नोटिस देकर आवास निर्माण कार्य पर रोक लगायी जायेगी.







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments