गरियाबंद :- वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के पावन अवसर पर शुक्रवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के वीर साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्रकार के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारे पहुंचकर गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों की शहादत को नमन किया।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिला महामंत्री आशीष शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अजय रोहरा, जिला मंत्री सुरेंद्र सोनटेके, विनय दासवानी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता बलदेव सिंह हुंडल, घनश्याम सिन्हा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने साहिबजादों के अदम्य साहस, अटूट आस्था और धर्मरक्षा के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धा के साथ स्मरण किया।
इतिहास में विरल है साहिबजादों का बलिदान : अनिल चंद्रकार
भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल चंद्रकार ने अपने संदेश में कहा कि “श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के वीर साहिबजादों ने अल्पायु में ही धर्म और देश की रक्षा के लिए जो बलिदान दिए, वैसा उदाहरण विश्व इतिहास में विरल है। माता गुजरी और गुरु गोबिंद सिंह जी के संस्कारों से साहिबजादों में मानवता, साहस और धर्मरक्षा के ऐसे बीज पड़े, जिन्हें क्रूर से क्रूर अत्याचार भी डिगा नहीं सका।”
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
उन्होंने कहा कि चारों साहिबजादों की बलिदान गाथा आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचे, इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘वीर बाल दिवस’ मनाने की शुरुआत की है। यह दिवस राष्ट्र को उसके गौरवशाली इतिहास से जोड़ने का सशक्त माध्यम है।
अल्पायु में धर्म और मातृभूमि की रक्षा का अद्भुत उदाहरण : आशीष शर्मा
जिला महामंत्री आशीष शर्मा ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों ने बहुत कम उम्र में अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध खड़े होकर धर्म और मातृभूमि की रक्षा के लिए दुश्मनों का सामना किया। उनका अद्वितीय साहस, अडिग संकल्प और बलिदान मानव इतिहास में वीरता और त्याग का अमर प्रतीक है, जो सदैव युवाओं को सत्य और राष्ट्ररक्षा के मार्ग पर प्रेरित करता रहेगा।
ये भी पढ़े :उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ा वन्यजीव हादसा, अवैध फंदे में फंसा नर तेंदुआ
सनातन संस्कृति की रक्षा का शाश्वत संदेश : अजय रोहरा
जिला कोषाध्यक्ष अजय रोहरा ने कहा कि देश, धर्म और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान अनंतकाल तक समाज और राष्ट्र को प्रेरणा देता रहेगा। उनका बलिदान मातृभूमि और स्वधर्म की रक्षा के लिए सदैव मार्गदर्शक बना रहेगा।
अदम्य साहस और वीरता की अमर गाथा
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने साहिबजादों की शौर्यगाथा का स्मरण करते हुए कहा कि उनकी शहादत अन्याय के विरुद्ध अडिग संकल्प, अदम्य साहस और त्याग की अमर मिसाल है, जिसे देश कभी विस्मृत नहीं कर सकता।

Comments