आंखें चेहरे का बेहद खूबसूरत हिस्सा होती हैं और इन्हीं आंखों की खूबसूरती बढ़ाने का काम करती हैं आइब्रो। जी हां आइब्रो की सही शेप अगर सही हो तो आपके चेहरे की सुंदरता को कई गुना बढ़ा सकती है।लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पार्लर जाने का टाइम ही नहीं मिल पाता। तो ऐसे में हम बताने जा रहे हैं कुछ आसान तरीके जिससे आप घर पर ही इन 2 तरीकों से परफेक्ट आइब्रो बना सकते हैं।ये तरीका अपनाने से पार्लर जाने का टाइम और पैसा दोनों बच जाएंगे। आइब्रो को शेप में लाने के लिए लड़कियां और महिलाएं हर महीने पार्लर जाती हैं, लेकिन अब आप घर पर ही इन्हें सेट कर सकती हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
घर पर आइब्रो बनाने का तरीका
1. गुनगुने पानी से चेहरा साफ करें, इससे स्किन सॉफ्ट हो जाएगी और बाल आसानी से निकलेंगे।
2. आइब्रो ब्रश से आइब्रो को ब्रश करें इससे आइब्रो के बालों की दिशा पता चलती है।
3. स्किन को टाइट पकड़कर चिमटी से एक्सट्रा बाल धीरे-धीरे निकालें।
4. आइब्रो कैंची से लंबे बाल काटें फिर ऊपर की तरफ लंबे बालों को काट लें।
5. अब आइब्रो ब्रश से शेप चेक करें किशेप सही है या नहीं।
6. तो बस बन गई आपकी आइब्रो, इसके बाद बर्फ से स्किन को ठंडा करें। इससे लालिमा कम होगी।
घर पर आइब्रो बनाने का दूसरा तरीका
1. चेहरा धो लें और स्किन को साफ करें।
2. वैक्स को हल्का गर्म करें फिर इसे पॉप्सिकल स्टिक से आइब्रो के नीचे लगाएं।
3. वैक्स स्ट्रिप रखें, स्ट्रिप खींचें, ध्यान रहें स्किन को टाइट खींचकर विपरीत दिशा में खींचना है।
इन तरीकों से आप घर पर ही परफेक्ट आइब्रो बना सकते हैं और अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। ये सबसे बेस्ट ऑप्शन है जब आपके पास टाइम की कमी हो तो आप इसे जरूर टाई करें। वहीं आइब्रो बनाने से पहले स्किन को साफ और सूखा रखें और चिमटी का इस्तेमाल सावधानी से करें ताकि स्किन को नुकसान न हो। साथ ही वैक्स का इस्तेमाल करते वक्त तापमान का ध्यान जरूर रखें।

Comments