सरगुजा : थाना लखनपुर क्षेत्र में मारपीट के दो अलग-अलग घटनाओं में लखनपुर पुलिस ने काउंटर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आत्मा बाई पति राम राजवाड़े उम्र 50 वर्ष साकिन ग्राम भरतपुर ने 25 दिसम्बर को थाना उपस्थित आकर आरोपी 1-कैलाश, 2-सीताराम,3-भोला 4-हीरामनी,5- रवि सूर्या सभी निवासी ग्राम कोरजा थाना लखनपुर विरूद्ध एफआईआर कराई है। दरअसल खेत पर धान फ़सल काटने के दौरान पांचों आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट किया है। वहीं दूसरे पक्ष के हीरामनी राजवाड़े पति स्व नंदलाल राजवाड़े 50 वर्ष साकिन ग्राम कोरजा खालपारा ने आरोपी 1-आत्मा बाई राजवाड़े पति राम राजवाड़े 50 वर्ष 2-तनूजा राजवाड़े 3- निलेश राजवाड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है । दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
वहीं दूसरे मामले में थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर निवासी चन्द्रशेखर राजवाड़े आ0 आमेलाल राजवाड़े उम्र 19 वर्ष तालाब पारा कंचनपुर ने के साथ 24 दिसम्बर की रात करीब नौ बजे गांव के ही 1-राम अवतार राजवाड़े 2- भास्कर राजवाड़े 3-पुनित राजवाड़े तीनों निवासी ग्राम कंचनपुर ने प्रार्थी के साथ मारपीट किये जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई है। वहीं दूसरे पक्ष वाले राम अवतार राजवाड़े आ0 पुनित राजवाड़े 25 वर्ष साकिन ग्राम कंचनपुर तालाबपारा ने आरोपी चन्द्रशेखर राजवाड़े आ0 अमेलाल राजवाड़े 19 वर्ष के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है। दरअसल मामले का मजमून है कि गांव में अन्नप्राशन संस्कार हो रहा था जहां दोनों पक्षों में चोर अपशब्द कहने का आरोप-प्रत्यारोप पर विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे कि खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराया है लखनपुर पुलिस ने धारा सदर 191(2) 296 (ख) 351(3)115(2) तथा 296(ख)351(3) 115(2) 3(5) बीएनएस के तहत दोनों घटनाओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।

Comments