दृश्यम 3 : इस दमदार एक्टर की एंट्री? सस्पेंस थ्रिलर में निभाएंगे खलनायक का रोल

दृश्यम 3 : इस दमदार एक्टर की एंट्री? सस्पेंस थ्रिलर में निभाएंगे खलनायक का रोल

    

नई दिल्ली :  दृश्यम फ्रैंचाइजी अपनी मचअवेटेड तीसरी किस्त के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसकी अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस के बीच मूवी को लेकर खास दिलचस्पी है। पहली दो फिल्मों की अभूतपूर्व सफलता के बाद, दृश्यम 3 (Drishyam 3) में ऐसे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे जो दर्शकों को अपनी सीटों पर बांधे रखेंगे, जिसका संकेत फिल्म के पहले टीजर में मिल ही चुका है।

कौन निभाएगा खलनायक का रोल?

हालांकि अक्षय खन्ना के फिल्म से जाने की खबर ने दर्शकों को मायूस जरूर कर दिया था। हालांकि अब मूवी को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। खबर है कि अक्षय खन्ना के एक्जिट के बाद अब मूवी में एक अन्य खलनायक की एंट्री हो चुकी है जोकि अपने किरदार में उतना ही दमदार और मजबूत है। एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में पताललोक फेम एक्टर हाथीराम चौधरी उर्फ जयदीप अहलावत की आधिकारिक एंट्री हो गई है। फिल्म में वो अजय देवगन और तब्बू के साथ नजर आएंगे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

कब शुरू होगी दृश्यम 3 की शूटिंग?

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, जयदीप अहलावत का फिल्म में शामिल होना फिल्म के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'जयदीप जनवरी 2026 में दृश्यम 3 की शूटिंग शुरू करेंगे। उन्हें एक अहम भूमिका के लिए चुना गया है जो कहानी में एक नया मोड़ लाएगी और दर्शकों के लिए आगे की कहानी को और भी रोमांचक बनाएगी।”

वापस अपने रोल में लौटेंगे अजय देवगन

अजय देवगन विजय सालगांवकर के अपने प्रतिष्ठित किरदार में वापसी करेंगे, वहीं तब्बू आईजी मीरा देशमुख के रूप में लौट रही हैं, और दोनों के बीच चल रही तीखी और नाटकीय चूहे-बिल्ली की लड़ाई जारी रहेगी, जो इस सीरीज की अब पहचान बन चुकी है। प्रशंसक इस नए सीजन में इस टकराव के आगे बढ़ने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, खासकर जयदीप अहलावत के किरदार के जुड़ने के बाद से ये और भी रोमांचक हो जाएगा।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments