शासकीय उचित मूल्य दुकानों से सड़ा हुआ चावल वितरण किए जाने की जांच करने पहुंचे तहसीलदार ने शिकायत को सही पाया

शासकीय उचित मूल्य दुकानों से सड़ा हुआ चावल वितरण किए जाने की जांच करने पहुंचे तहसीलदार ने शिकायत को सही पाया

सक्ती :नगर के पीडी एस दुकानों में कई माह से सड़ा हुआ चावल वितरण किया जा रहा था एवं मध्यान भोजन में कई स्कूलों को भी यही चावल वितरण किया जा रहा था जिसकी शिकायत वार्ड क्रमांक 1 की पार्षद लता रात्रे, एवं हितग्राहियों ने लिखित शिकायत चावल के सैंपल के साथ जिला कलेक्टर को की जिला कलेक्टर के द्वारा तत्काल चावल के सैंपल को देखकर सक्ती एसडीएम अरुण सोम को जांच अधिकारी नियुक्त किया जिस पर एसडीएम शक्ति अरुण सोम के द्वारा नायाब तहसीलदार जागृति एवं पटवारी को तत्काल जांच टीम गठन कर जांच करने के निर्देश दिए जिस पर तहसीलदार की टीम ने वार्ड क्रमांक 1 के हितग्राही एवं मध्यान भोजन में सतनामी मोहल्ला प्राथमिक शाला के स्कूल में जाकर चावल का निरीक्षण किया मौके पर गुणवत्ता हीन चावल पाया गया जिसका मध्यान भोजन बनाने वाले के उपस्थिति में मौका पंचनामा तैयार कर गुणवत्ता हीन चावल का सैंपल लिया गया वहीं जिन हितग्राहियों को शासकीय उचित मूल्य की दुकान से विगत कई माह से जो चावल वितरण किया गया था उन सभी हितग्राहियों का चावल का सैंपल लेकर सभी का कथन बयान लेकर जांच पूर्ण किया जांच अधिकारियों के द्वारा जांच में पाया गया की शासकीय उचित मूल्य की दुकान से गुणवत्ता हीन चावल ही वितरण किया गया था जो खाने योग्य नहीं था वहीं हितग्राहियों ने बताया हमारे द्वारा विगत कई माह से शासकीय उचित मूल्य की दुकान से चावल लाया जा रहा था वह चावल खाने योग्य नहीं था परंतु दुकान संचालक के द्वारा हर बार हमें कहा जाता था कि इस माह चावल खराब है अगले माह से अच्छा चावल मिलेगा परंतु विगत 7 ,8, माह से हमें इसी प्रकार से सड़ा हुआ चावल दिया जा रहा था जिसे हम गर्म पानी में धोकर खाने को मजबूर थे और हमारा तबीयत खराब हो जा रहा था जिस पर हमारे द्वारा वार्ड पार्षद को अवगत कराया गया वार्ड पार्षद द्वारा भी दुकान संचालक से बात की गई उसे भी यही जवाब देता था कि अगले माह से अच्छा चावल आएगा परंतु अब की बार जो चावल वितरण किया गया था उसे चावल में इतना बदबू था कि हम गर्म पानी में धोकर भी उसे नहीं खा पा रहे थे फिर हमने पार्षद को अवगत कराया की जो चावल दिया गया है वह खाने योग्य नहीं है और भोजन बनाने के बाद बदबू मार रहा है जिस पर हम सभी वार्ड वासीयों के साथ पार्षद लता रात्रे, ने जो चावल वितरण किया गया था उसे लेकर हम सभी जिला कलेक्टर के पास पहुंचे हमारी व्यथा को देखकर जिला कलेक्टर के द्वारा तत्काल जांच करने के निर्देश एस डीएम को दिए गए थे जिस पर आज शनिवार 27 दिसंबर को नायब तहसीलदार जागृति , आर आई खगपति साहू, पटवारी सत्यनारायण जनपद पंचायत के मंगेशकर भगत , जांच टीम के सदस्यों द्वारा मौका पंचनामा तैयार किया गया है हम चाहते हैं कि इस प्रकार से जो हमें 8,9, माह से सड़ा हुआ चावल वितरण किया गया है ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

ऐसे चावल वितरण करने वाले पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए वहीं जांच अधिकारियों द्वारा भी बताया गया कि आप लोगों की शिकायत सही है और उच्च अधिकारियों को हम अपना प्रतिवेदन सौंप देंगे जिस आधार पर कार्रवाई की जाएगी भाजपा के शासनकाल में गरीबों को वितरण किए जाने वाले पीडीएस चावल पर अधिकारियों द्वारा डाका डालकर सड़ा हुआ चावल वितरण किया जा रहा था परंतु कलेक्टर के संज्ञान आते और जांच के निर्देश दिए जाने पर खाद्य अधिकारियों के होश उड़ गए और वह इस मामला को रफा दफा करने में जुटे हुए हैं और दुकानों से सही चावल जांच में पाया गया का कर बिना शिकायतकर्ता के उपस्थिति में जांच कर अपना प्रतिवेदन तैयार कर इस बड़े घोटाले पर पर्दा डालने का कार्य कर रहे हैं जबकि गरीबों को भरपेट भोजन मिले इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , विष्णु देव सरकार पीडीएस दुकान से मुफ्त में गरीबों को चावल बांटने का कार्य कर रहा है परंतु शासन की योजनाओं को खाद्य अधिकारी के द्वारा सड़े हुए चावल को पीडीएस दुकानों में भेज कर गरीबों के मुंह का निवाला छीनने में लगे हैं जिससे शासन की योजना का लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा है और हितग्राहियों से पीडीएस दुकान संचालक द्वारा 17 ,18 रुपए किलो में चावल खरीदा जा रहा है।

इस संबंध में वार्ड पार्षद श्रीमती लता रात्रे ने बताया हमारे वार्ड में एवं पीएम श्री प्राथमिक शाला (अ; जा; ) में विगत 8, 9, माह से इसी प्रकार से गुणवत्ताहीन चावल खाने योग्य नहीं था उसे वितरण किया जा रहा था जिस पर मोहल्ले वासी मुझे अवगत कराते रहते थे और मेरे द्वारा वितरण किए जाने वाले संचालक से बात की जा रही थी उनके द्वारा हमेशा कहा जाता था इस माह आया है अगले माह से सही चावल वितरण किया जाएगा परंतु किसी प्रकार की सुधार नहीं आने पर वार्ड वासियों ने मुझे अवगत कराया और मैं स्वयं स्कूल में भी जाकर देखी तो इसी प्रकार सड़ा हुआ चावल मध्यान भोजन में बच्चों को खिलाया जा रहा था जिस पर मौके पर ही शिक्षिका एवं भोजन बनाने वालों से पूछताछ कर शिक्षिका संतोषी कर्ष, प्रधान पाठक के उपस्थिति में मध्यान भोजन चावल का पंचनामा एवं सैंपल लेकर सभी हितग्राहियों के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय में जाकर इसकी लिखित शिकायत की गई और उन्हें वितरण किए जा रहे चावल की लेकर अवगत कराया गया हितग्राहियों की परेशानी एवं मध्यान भोजन में सड़े हुए चावल को बच्चों को खिलाए जाने की बात को संज्ञान में लेकर तत्काल कलेक्टर ने गंभीरता से इस बात को लेकर एसडीएम को जांच के निर्देश दिए जिस पर नायब तहसीलदार जागृति एवं उनके साथ आए हुए जांच टीम के द्वारा सभी हितग्राहियों के चावल का मौका पंचनामा एवं स्कूल में मध्यान भोजन में वितरण किए गए चावल का सैंपल एवं मध्यान भोजन बनाने वाली श्रीमती संगीता रवि शंकर सहिस , सहित तुलसी दयाशंकर सहिस, एवं हितग्राहियों एवं शिकायतकर्ताओं से चावल का सैंपल पंचनामा तैयार किया गया है, वहीं जांच अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि हमारे द्वारा जांच कर सभी पंचनामा एवं चावल के सैंपल एवं जांच प्रतिवेदन के साथ उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments