मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल बेमेतरा प्रवास पर

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल बेमेतरा प्रवास पर

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल 28 दिसम्बर 2025 को बेमेतरा जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस अवसर पर वे राज्य स्तरीय ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता एवं गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव में सहभागिता करेंगे। यह महोत्सव छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकसंस्कृति, पंथी नृत्य परंपरा तथा परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा के सामाजिक समरसता एवं मानवता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

महोत्सव की अध्यक्षता डॉ. रमन सिंह, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा, द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, मंत्रीगण एवं जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जिससे आयोजन की गरिमा और भी बढ़ेगी। महोत्सव में विशिष्ट अतिथियों के रूप में नितिन नबीन, प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़, तोखन साहू, केन्द्रीय राज्य मंत्री (आवास एवं शहरी कार्य), भारत सरकार, अरुण साव, उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री जिला बेमेतरा, रामविचार नेताम, मंत्री आदिम जाति विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण, जैव प्रौद्योगिकी, मछली पालन एवं पशुधन विकास, श्री केदार कश्यप, मंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता एवं संसदीय कार्य, श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास तथा गुरु खुशवंत साहेब, मंत्री कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार एवं अनुसूचित जाति विकास उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

इसके अतिरिक्त टंकराम वर्मा, मंत्री राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास एवं उच्च शिक्षा, विजय बघेल, सांसद दुर्ग, किरण सिंह देव, प्रदेश अध्यक्ष, धरमलाल कौशिक, विधायक बिल्हा एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़, गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़, पुन्नूलाल मोहले, विधायक मुंगेली एवं पूर्व केबिनेट मंत्री, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, विधायक अहिवारा एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

कार्यक्रम में श्री दीपेश साहू, विधायक बेमेतरा, श्री ईश्वर साहू, विधायक साजा, श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक महासमुंद, डॉ. संपत अग्रवाल, विधायक बसना, श्री रोहित साहू, विधायक राजीम, श्री सनम जांगड़े, प्रदेश अध्यक्ष, अनुसूचित जाति मोर्चा छत्तीसगढ़, श्री अजय साहू, जिला अध्यक्ष, श्री रामजी भारती, पूर्व विधायक डोंगरगढ़ तथा श्री अम्बेश जांगड़े, पूर्व विधायक पामगढ़ भी उपस्थित रहेंगे।

राज्य स्तरीय इस आयोजन में प्रदेशभर से आए पंथी नृत्य दल अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। यह महोत्सव न केवल छत्तीसगढ़ की लोक कला एवं सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का कार्य करेगा, बल्कि युवा पीढ़ी को गुरु घासीदास बाबा के विचारों—“मनखे-मनखे एक समान”—से जोड़ने का सशक्त माध्यम भी बनेगा।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments