नगरी : कर्णेश्वर मेला महोत्सव के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी से भेंट मुलाकात ट्रस्ट के पदाधिकारियों व ट्रस्टियों ने किया ।कर्णेश्वर मेला महोत्सव 1 फरवरी से 5 फरवरी तक आयोजित है।जिसकी तैयारी में कर्णेश्वर मन्दिर ट्रस्ट जुटा हुआ है।शनिवार को ट्रस्ट ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर मेला महोत्सव के आयोजन के संदर्भ में चर्चा की। ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ की जीवनी दायनी महानदी के उदगम स्थल सिहावा स्थित देऊर पारा में ग्यारहवीं शताब्दी में राजा कर्ण राज द्वारा निर्मित पांच मन्दिरों का समूह कर्णेश्वर धाम है जहाँ प्रतिवर्ष माँघ पुर्णिमा पर पांच दिवसीय भव्य मेला महोत्सव का आयोजन होता है ।जिसमे पूर्णिमा के दिन हजारो श्रद्धालुओं व देवी देवताओं द्वारा शाही स्नान किया जाता है दूसरे दिन फूल मड़ाई में अंचल व उड़ीसा ,बस्तर के देवी देवताये मेला का ढाई परिक्रमा करते है ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
बीजेपी जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ ट्रस्टी प्रकाश बैस ने मुख्यमंत्री साय को कर्णेश्वर धाम में आवश्यक विकास कार्यो पर चर्चा करते हुए उन्हें मेला महोत्सव में आने का आमंत्रण दिया। कर्णेश्वर धाम परिसर में दिनांक 5 फरवरी से 13 फरवरी तक शिव महा पुराण कथा का आयोजन कथाकार गिरि बापू के मुखार बिन्द से होना है जिसके लिए मुकेश बाबा ने निमंत्रण नारियल मुख्यमंत्री को सौपा।प्रतिनिधि मंडल में जिला पंचायत सदस्य टी आर कवर, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष निकेश ठाकुर,सचिव भरत निर्मलकर, ट्रस्टी कमल डागा,रोहित साहू मगरलोड,नारायण दास वैष्णव,कुलेश साहू शामिल थे।

Comments