बालू लोड टिपर ने इको कार को मारी ठोकर सवार ससुर दामाद घायल, जिला अस्पताल रेफर

बालू लोड टिपर ने इको कार को मारी ठोकर सवार ससुर दामाद घायल, जिला अस्पताल रेफर

सरगुजा : लखनपुर थाना क्षेत्र से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 130 अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग कुंवरपूर नहर रोड में 28 दिसंबर दिन रविवार की सुबह 7 बजे क्षेत्र में घना कोहरे होने के कारण बालू लोड टिप्पर ने इको कार क्रमांक सीजी 11 AX 3603 को जबरदस्त ठ़ोकर मार दी। कार मे सवार बेलदगी निवासी पारस उम्र लगभग 22 वर्ष जिसके सिर एव पैर में गंभीर चोटें आई है तथा उसके ससुर भीखनाथ उम्र लगभग 45 वर्ष ग्राम बंधा के पैर में गंभीर चोटे लगी है। ठोकर इतनी जोरदार थी कि इको कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वही टीपर वाहन खेत में उतर गया।डायल 112 व लखनपुर पुलिस को स्थानीय पत्रकार के द्वारा सूचना किया गया है जिसमें 112 की टीम लगभग 30 मिनट के बाद आई। घायल ससुर दामाद को उनके परिवारजनों द्वारा अपने निजी वाहन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर उपचार हेतु ले जाया गया,जहां दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद टीपर चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

क्षेत्र में बिना नंबरों की मौत बनाकर सड़कों में दौड़ रही टीपर

जिले के उदयपुर और लखनपुर की सीमा पर स्थित रेड नदी से अधिकतर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन में शामिल टीपर वाहन बिना नंबरों के सड़कों पर फर्राटे से दौड़ रहे हैं। जिस प्रकार से यह बिना नंबरों के ऊपर वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। मोटर व्हीकल एक्ट की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सड़कों पर दौड़ रहे बेलगाम बिना नंबरों के टीपर वाहनों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही खनिज राजस्व व पुलिस विभाग द्वारा नहीं की जा रही है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments