दंतेवाड़ा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चार खिलाड़ी 6वीं राष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप में शामिल होंगे

दंतेवाड़ा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चार खिलाड़ी 6वीं राष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप में शामिल होंगे

दंतेवाड़ा : ध्रुव ग्लोबल,संगेमर अहिल्या नगर ( महाराष्ट्र) में दिनांक 30 दिसम्बर से 2 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप के अलग-अलग इवेंट में छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट टीम में दंतेवाड़ा जिला के चार प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल होंगे।(सीनियर-बी उम्र समुह- 35 से 45 वर्ष) महिला वर्ग में जहां सुपाइन इवेंट के लिए किरंदुल की शशिकला मिश्रा भाग लेंगे तो वहीं पुरुष वर्ग में हैंड बैलेंस इवेंट में नरोत्तम सिंह ध्रुव,ट्रेडिशनल एवं फारवर्ड बैंड इंवेंट के लिए गोरखनाथ यादव जी तथा (सब- जूनियर उम्र समुह- 10 से 14 वर्ष) फॉरवर्ड बेंड इवेंट के लिए सुशांत यादव प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भगत राम साहू ने रविवार बताया कि खिलाडियों ने जिला एवं राज्य में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए अपना स्थान पक्का किया हैं।यह योगासन स्पोर्ट्स के इतिहास में पहली बार हुआ हैं कि दंतेवाड़ा जिले से पहली बार एक नही चार चार खिलाडियों का चयन राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में हुआ हैं।राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इस वर्ष खिलाडियों ने 6 गोल्ड मेडल और 5 कांस्य पदक जीते थे।सचिव छबिल साहू ने बताया कि खिलाडियों के इस प्रदर्शन से दंतेवाड़ा जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के साथ साथ पूरे योगासन प्रेमियों में नई ऊर्जा और खुशी की लहर हैं।इस ऐतिहासिक उपलब्धि से क्षेत्र में योगासन खेल को और बढ़ावा मिलेगा।खिलाडियों की इस उपलब्धि में शासन, प्रशासन,एनएमडीसी प्रबन्धन किरंदुल,एएम/एनएस लिमिटेड किरंदुल,बैलाडीला योग समिति एवं विद्यालय प्रबन्धन का विशेष योगदान रहा हैं।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments