वनांचल की अनाथ कमार बालिकाओं से मिले विधायक जनक ध्रुव, सहायता का दिलाया भरोसा

वनांचल की अनाथ कमार बालिकाओं से मिले विधायक जनक ध्रुव, सहायता का दिलाया भरोसा

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : वनांचल के संवेदनशील क्षेत्र मुढ़ीपानी गांव के कमार पारा में विशेष पिछड़ी जनजाति की अनाथ बालिकाओं की दयनीय स्थिति की जानकारी मिलने पर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव उनके घर पहुंचे और हालात का प्रत्यक्ष जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने परिवार की कठिन परिस्थितियों को देखा और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि बालिकाओं की मां सतनी बाई एवं पिता कुलेश्वर कमार दोनों का स्वर्गवास हो चुका है। परिवार में सबसे बड़ी पुत्री कुमारी गीता (उम्र लगभग 13 वर्ष) जीविका के लिए काम करने रायपुर चली गई है, जबकि कुमारी मधु (उम्र लगभग 10 वर्ष) और कुमारी रिधी (उम्र लगभग 7 वर्ष) गांव में ही रहकर किसी तरह जीवन यापन कर रही हैं। माता-पिता के निधन के बाद परिवार पूरी तरह बेसहारा हो गया है।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि परिवार का राशन कार्ड माता-पिता के नाम से बना हुआ था, और अब केवाईसी नहीं होने के कारण भविष्य में चावल मिलना भी बंद हो सकता है। बड़ी बहन कुमारी गीता का आधार कार्ड ग्रामीणों की मदद से बन चुका है, लेकिन दोनों छोटी बहनों का अब तक आधार कार्ड नहीं बन पाया है। दस्तावेजों के अभाव में वे शासन की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हैं और गांव में दूसरों के यहां छोटा-मोटा काम कर जीवन गुजारने को मजबूर हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

इस मौके पर विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि सरकार विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर कई परिवार आज भी इनका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने संबंधित विभागों से समन्वय कर बालिकाओं का आधार कार्ड एवं राशन कार्ड शीघ्र बनवाने की बात कही, ताकि उन्हें शासकीय सहायता और खाद्यान्न का लाभ मिल सके।

विधायक ने तत्काल रूप से बालिकाओं को कुछ आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया और आगे भी हरसंभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करने की बात कही कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष पिछड़ी जनजाति की इन अनाथ बालिकाओं को सभी पात्र शासकीय योजनाओं से जोड़ा जाए।
विधायक के इस मानवीय पहल से ग्रामीणों में संतोष का माहौल देखने को मिला और उन्होंने उम्मीद जताई कि अब इन अनाथ बालिकाओं की स्थिति में सुधार आएगा।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments