अटल जन्म शताब्दी वर्ष पर बिंद्रानवागढ़ में अटल सम्मेलन,ग्राम बेंदकुरा में उमड़ा उत्साह — कार्यकर्ताओं में दिखा संकल्प और जोश

अटल जन्म शताब्दी वर्ष पर बिंद्रानवागढ़ में अटल सम्मेलन,ग्राम बेंदकुरा में उमड़ा उत्साह — कार्यकर्ताओं में दिखा संकल्प और जोश

गरियाबंद :  भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री एवं छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में ग्राम बेंदकुरा में सोमवार को विधानसभा स्तरीय अटल सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। पूरे परिसर में राष्ट्रभक्ति और संगठन के प्रति समर्पण का अनूठा वातावरण देखने को मिला दूर-दूर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं ग्रामीण जन कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी,विधानसभा प्रभारी एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा नेहरू निषाद, प्रदेश प्रवक्ता उज्ज्वल दीपक तथा भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री अनिल चंद्राकर,विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी ने कहा कि अटल जी का संपूर्ण जीवन सार्वजनिक जीवन की मर्यादाओं और आदर्शों से भरा रहा। उन्होंने विपक्ष में रहकर भी लोकतंत्र को मजबूती दी और सत्ता में रहकर गरीबों, किसानों और वंचितों के कल्याण के लिए कार्य किया।
उन्होंने कहा कि राजनीति सेवा का माध्यम है, अवसर का नहीं यही शिक्षा अटल जी ने पूरे देश को दी। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करें और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने में अग्रणी भूमिका निभाएँ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

विधानसभा प्रभारी एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा नेहरू निषाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ का निर्माण अटल जी की दूरदृष्टि का परिणाम है। आज राज्य के विकास की जो तस्वीर दिखाई देती है, उसकी नींव उसी काल में पड़ी। उन्होंने कहा कि अटल जी ने समावेशी विकास, सुशासन और पारदर्शिता को हमेशा प्राथमिकता दी। पिछड़े वर्गों, युवाओं और महिलाओं के उत्थान के लिए उनके विचार आज भी पथप्रदर्शक हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे समाज के बीच संवाद बढ़ाएँ, जनसरोकारों से जुड़े रहें और सकारात्मक राजनीति का संदेश दें।
प्रदेश प्रवक्ता उज्ज्वल दीपक ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व करुणा, संवेदनशीलता और दृढ़ निर्णय क्षमता का संगम था। परमाणु परीक्षण से लेकर सड़क विकास परियोजनाओं तक उन्होंने देश को आत्मविश्वास और नई दिशा दी।
उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को अटल जी के भाषण और कविताएँ पढ़नी चाहिए, ताकि उनमें राष्ट्रभक्ति और सेवा भावना और भी मजबूत हो सके।

जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने कहा कि संगठन की मजबूती ही विजय की कुंजी है। अटल जी ने हमेशा कहा था कि व्यक्ति नहीं, विचार बड़ा होता है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हर बूथ पर सक्रिय, अनुशासित और समर्पित टीम तैयार होनी चाहिए। सेवा कार्यों, जनसमस्याओं और संगठन विस्तार इन तीनों मोर्चों पर लगातार काम करते रहने से ही जनता का विश्वास मजबूत होता है।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशीष शर्मा द्वारा संयमित एवं प्रभावी तरीके से किया गया, जबकि अंत में जिला महामंत्री श्री चंद्रशेखर साहू ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला मंत्री सुरेन्द्र सोनटेके प्रवक्ता राधेश्याम सोनवानी मंडल अध्यक्ष सुमित पारख धनराज विश्वकर्मा संतोष यादव पारस ठाकुर लालिमा पारस ठाकुर शिवांगी चतुर्वेदी गणेश ध्रुव बलदेव सिंह हुंदल अनूप भोसले दिनेश सचदेव अमित बखारिया टीकम साहू वीरेंद्र साहू प्रकाश सोनी खेम सिंह बघेल पुष्पा साहू मधु देवांगन शुभम सांग वेश राठौर नंदलाल मरकाम लेखराम साहू भीम निषाद धनंजय नेताम त्रिलोक सिंह राठौर मुकेश बिसेन प्रीतम प्रधान बरातू राम टीकम सोम मोती कोमर्रा राज डे उर्वशी नेताम अगहन ठाकुर विनोद ध्रुव इतवारी देवांगन परमेश्वर सेन गोविंद नायक हेमलाल यादव सहित सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments