सरगुजा : ब्लाक लखनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुहपुटरा के शासकीय भूमि पर कुछ ग्रामवासियों द्वारा पंचायत के शासकीय भूमि पर नाजायज़ तरीके से कब्जा किये जाने को लेकर शेष सभी पंचायत वासियों ने एतराज जताते हुए शासकीय जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने 30 दिसम्बर दिन मंगलवार को तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीणो ने दरखास्त में उल्लेख किया है कि गांव के शासकीय भूमि महादेव टिकरा खसरा नंबर 1599/1 सेमरटिकरा ख0न0 2163/1 मुडाटिकरा 2371/1 तथा साप्ताहिक बाजार ख0न0 1796 में नाजायज़ तरीके से कब्जा करते हुए अतिक्रमण बढ़ाते ईट निर्माण किया जा रहा है। जिससे निकट भविष्य में ग्राम विकास अवरूद्ध होगा। पंचायत वासियों के हित में किसी भी निर्माण कार्य के लिए शासकीय जमीन को बचाये रखना निहायत जरूरी है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इस नजरिए से पंचायत वासियों ने नायब तहसीलदार उमेश तिवारी को ज्ञापन सौंप शासकीय भूमि को तत्काल कब्जा मुक्त कराने मांग किया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान सरपंच गोविन्द राम, घरभरन,शिवचरन विकास रामसुंदर, हरनारायण, परमेश्वर राजवाड़े, सतकुमार ,ओमकेशवर , देवव्रत, सुखचंद नरेश राम सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। काबिले गौर है कि इससे पूर्व ग्राम पुहपुटरा में श्मशान भूमि पर किये गये नाजायज़ कब्जे को माननीय तहसील न्यायालय ने कब्जा मुक्त कराया है।

Comments