समीक्षा बैठक संपन्न : जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने और लापरवाह एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

समीक्षा बैठक संपन्न : जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने और लापरवाह एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक आज कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय स्थित दिशा सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। बैठक के प्रारंभ में सदस्य सचिव एवं कार्यपालन अभियंता द्वारा समिति को बैठक के एजेंडे से अवगत कराया गया। बैठक के प्रमुख एजेंडा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा, विद्युत संयोजन से संबंधित समस्याओं पर चर्चा, लंबित कार्यों की समय-सीमा में समायोजन (समायावृद्धि), जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूर्ण ग्रामों के हस्तांतरण, संचालन एवं संधारण (O&M) से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

इसके साथ ही कार्य में रुचि न लेने वाली तथा कार्यरत एजेंसियों की स्थिति की समीक्षा, जल जीवन मिशन अंतर्गत समूह जल प्रदाय योजनाओं की प्रगति एवं कार्यान्वयन के दौरान आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्ष की अनुमति से अन्य महत्वपूर्ण विषयों को भी बैठक में शामिल किया गया।कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य कर रही एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों की गुणवत्ता एवं गति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जिन ठेकेदारों एवं एजेंसियों द्वारा कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है या लापरवाही बरती जा रही है, उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मिशन के लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने हेतु नियमित समीक्षा, सतत निगरानी एवं आपसी समन्वय बनाए रखा जाए।

बैठक में प्रेमलता पदमाकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी; अमृत लाल रोहलेडर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी; सी.एस. शिवहरे, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग; सी.पी. शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास; जी.आर. चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी; व्ही.एन. दुबे, उपवन मंडलाधिकारी; भटनागर, अधीक्षण अभियंता/वरिष्ठ अधिकारी विद्युत विभाग; आकाश शर्मा, सहायक अभियंता क्रेडा विभाग; तथा जे.पी. गोड़, कार्यपालन अभियंता (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग) सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं जिला समन्वयक उपस्थित रहे। बैठक के अंत में कलेक्टर ने सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जिले के प्रत्येक ग्राम तक सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लक्ष्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने का आह्वान किया।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments